ग्रामीण क्षेत्र की 58 सड़कों का 4.78 अरब से होगा कायाकल्प

जासं, रायबरेली : जिले में बदहाल पड़ी ग्रामीण सड़कें अब चमक जाएंगी। लोक निर्माण विभाग ने इनकी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 07:44 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र की 58 सड़कों का 4.78 अरब से होगा कायाकल्प
ग्रामीण क्षेत्र की 58 सड़कों का 4.78 अरब से होगा कायाकल्प

जासं, रायबरेली : जिले में बदहाल पड़ी ग्रामीण सड़कें अब चमक जाएंगी। लोक निर्माण विभाग ने इनकी मरम्मत के लिए 4.78 अरब रुपये का एस्टीमेट बनाया था। इस पर शासन ने हरी झंडी दे दी है। अब विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय, प्रथम और द्वितीय तीनों खंडों की ओर से 58 सड़कों के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे गए थे। उच्चाधिकारियों की सहमति के बाद अब विभाग ने कार्यो को धरातल पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसी महीने यह कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद निर्माण भी जल्द ही शुरू होगा। जिन सड़कों को लोक निर्माण विभाग चमकाने जा रहा है, उनकी दशा इस समय बहुत ही खराब है। हालत ये है कि वर्षो से मरम्मत न होने के कारण सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इन पर चलने से भी लोग कतराते हैं। सड़कों के बनने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। एक करोड़ से अधिक के बजट वाली कुछ सड़कें

हैदरगढ़-महराजगंज-रायबरेली रोड से मदनखेड़ा, गयाबक्श का पुरवा, कीर्ती का पुरवा, पासिन का पुरवा संपर्क मार्ग 1.97 करोड़, फुरसतगंज-मऊ-डीह रोड से पूरे रघुनाथ होते हुए कोनहा संपर्क मार्ग 1.01 करोड़ रुपये, बांदा-बहराइच एनएच से सुमेरपुर संपर्क मार्ग 1.83 करोड़ रुपये, बांदा-बहराइच एनएच से पूरे कुमेदान संपर्क मार्ग 1.22 करोड़ रुपये, गंग नहर पटरी से लालता का पुरवा संपर्क मार्ग 1.27 करोड़ रुपये, निहस्था से दूलापुर संपर्क मार्ग 1.10 करोड़ रुपये, रमईपुर खुर्द संपर्क मार्ग 1.28 करोड़ रुपये, चौहनिया घाट संपर्क मार्ग 1.31 करोड़, पूरे कोइलिया संपर्क मार्ग 1.58 करोड़ रुपये, सिवलहा संपर्क मार्ग एक करोड़ और रायबरेली-गुरुबक्शगंज-खीरों-सेमरी रोड से पूरे भोलई संपर्क मार्ग का निर्माण 1.43 करोड़ रुपये की लागत से होगा। कुछ सड़कों की अनुमति मिलनी है बाकी : एक्सईएन

लोक निर्माण विभाग के नोडल अफसर एसके कठेरिया ने बताया कि जिले की 58 ग्रामीण सड़कों का निर्माण होना है। इसके लिए टेंडर निकाले गए हैं। इनमें से कुछ सड़कों के काम की अनुमति मिलनी अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी