नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश

महराजगंज (रायबरेली) : न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और रैली निकालकर लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:25 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश
नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश

महराजगंज (रायबरेली) : न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। गांव में घूमे बच्चों ने सभी मतदाताओं को मतदान का संदेश देकर जागरूक किया।

मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने स्कूल में नुक्कड़ नाटक से की। नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व के साथ वोट की कीमत को भी बताया। साथ ही यह भी संदेश दिया कि बिना किसी लालच में आए मतदान करें। नुक्कड़ नाटक में छात्र अंकित यादव, इस्तियाक, साजिद, ऋतुराज अनुभव दीक्षित, मंगेश कुमार, अभय कुमार आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने गांवों में रैली निकाली। इस दौरान लोगों से देश को मजबूत करने और एक अच्छी सरकार चुनने के लिए छह मई को मतदान अवश्य करने की अपील की। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजीव सिंह, भूपेंद्र शुक्ला, प्रेमशंकर, आलोक पांडे, स्वप्निल शुक्ला, दीपा मौर्या, मंजली अवस्थी, मोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

घर-घर जाकर मत के महत्व को समझा रहा अंकित

संसू, सतांव : ब्लॉक क्षेत्र के ओनई गांव का एक युवा मतदाता ने मतदाता जागरूकता के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। एक तख्ती पर 'उम्र 18 पूरी है मतदान करना जरूरी है' का स्लोगन लिखकर घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। क्षेत्र के ओनई गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाने वाले अंकित गुप्ता पुत्र शीतला प्रसाद गुप्ता के इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं। अंकित साथ ही सबको किस प्रकार उनके वोट ना डालने से चुनाव में मात्र चंद वोटों से ही ऐसे प्रत्याशी चुनाव जीत जाते हैं। जिन्हें क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं होता है।

chat bot
आपका साथी