खुली कलई, एनएच पर बना डिडौली पुल धंसा

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है। एनएच 24 बी को

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 10:46 PM (IST)
खुली कलई, एनएच पर बना डिडौली पुल धंसा

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है। एनएच 24 बी को सांसद के प्रयास से बनाया था लेकिन निर्माणाधीन कंपनी व एनएच के जिम्मेदारों की मिलीभगत से डिडौली के पास बना पुल धस गया है। अब यह पुल हादसे का इंतजार कर रहा है।

एनएच व इंफ्रा प्रोजेक्ट ने मिलकर रायबरेली-लखनऊ के 70 किलोमीटर हाईवे का निर्माण 639.90 करोड़ में कराया था। वर्ष 2011 में सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिली। वर्ष 2012 में यह बनना शुरू हुआ। एक दो साल में यह बनकर तैयार हो गया लेकिन इस हाईवे पर कई खामियां नजर आ रहीं हैं। हाईवे पर ब्यूटीमेन की लेव¨लग ठीक न होने से यह सपाट नहीं है वहीं सड़क में गेज होने से वाहनों में उछाल रहती है। हाल यह है कि डिडौली गांव के पास बना पुल एक तरफ से धंस गया है। इस पुल के धंसने से कई हादसे हो चुके हैं लेकिन बड़ी दुर्घटना का जिम्मेदार इंतजार कर रहे हैं।

पुल से गुजरते हैं वीआइपी :

इस पुल से लखनऊ, रायबरेली व इलाहाबाद जाने वाले वीआइपी गुजरते हैं लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी है। अभी दो दिन पहले राहुल गांधी का काफिला भी इसी पुल से गुजर चुका है।

क्या कहते जिम्मेदार :

टीम भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी। पुल को ठीक कराया जाएगा।

राजीव अग्रवाल

रीजनल अधिकारी एनएच

chat bot
आपका साथी