बिना टिकट मिले 25 यात्री, वसूले आठ हजार रुपए

रायबरेली, जागरण संवाददाता : वीआईपी रेलवे स्टेशन पर काफी समय बाद लखनऊ से आए टीटीई की टीम ने बिना टिक

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 08:38 PM (IST)
बिना टिकट मिले 25 यात्री, वसूले आठ हजार रुपए

रायबरेली, जागरण संवाददाता : वीआईपी रेलवे स्टेशन पर काफी समय बाद लखनऊ से आए टीटीई की टीम ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ करने के लिए अभियान चलाया गया। इसमें 25 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इनमें सभी का चालान कर करीब आठ हजार रुपए राजस्व के तौर पर वसूले गए। रायबरेली रेलवे स्टेशन पर टिकट चे¨कग की सूचना पर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। इससे दर्जनों यात्रियों ने पटरियों का सहारा लेने की पीछे के गेट पर सड़क पर आते दिखाई दिए।

रविवार की सुबह वीआईपी रेलवे स्टेशन रायबरेली पर लखनऊ से आई दस सदस्यीय टीटीई की टीम ने ट्रेनों और मुख्य गेटों के पास खड़े होकर यात्रियों के टिकट चेक किए। एक साथ कई टीटीई द्वारा किए जाने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। टीटीई टीम द्वारा सुबह से लेकर दोपहर 25 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया। जबकि कई अन्य यात्री मौके का फायदा उठाकर पटरियों के रास्ते होते हुए सड़कों पर पहुंच गए। चे¨कग के दौरान हीलाहवाली होने के कारण दर्जनों यात्री टीटीई की आंखों में धूल झोंक कर निकलने में सफल दिखाई दिए। इसके चलते लखनऊ से आई टिकट चे¨कग टीम का अभियान पूरी तरह से फ्लाप रहा। वहीं रायबरेली स्टेशन पर तैनात मुख्य टिकट पर्यवेक्षक मो. जावेद ने बताया कि टीम द्वारा कुल 25 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से कुल आठ हजार रुपए राजस्व के रूप में वसूले गए है। उन्होंने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए आगे भी अभियान चलाया जाता रहेगा। ताकि विभागीय राजस्व बढ़ सके और बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रोक लगाई जा सके।

chat bot
आपका साथी