बारिश ने बैठाया ईट भट्ठों का भट्ठा

परशदेपुर, संवादसूत्र : जिले में इस बार भट्ठा मालिकों को लंबा नुकसान हुआ है। बेमौसम हुई बरसात से भट्ठ

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 05:12 PM (IST)
बारिश ने बैठाया ईट भट्ठों का भट्ठा

परशदेपुर, संवादसूत्र : जिले में इस बार भट्ठा मालिकों को लंबा नुकसान हुआ है। बेमौसम हुई बरसात से भट्ठे वालों का भारी नुकसान हुआ है। अनुमानत: हर भट्ठे में पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। जो ईंटें पाथे गये थे, उनमे पानी भर जाने से ईंट गल गयी है। इस नुकसान को लेकर भट्ठे वाले ईट का दाम भी बढायेंगे। परशदेपुर क्षेत्र में आधा दर्जन भट्ठों में लाखों ईट पाथा गया था। कुछ तो उठाकर रख दिया गया था उसे झिल्ली आदि से ढंककर बचा लिया गया पर जो जमीन पर ईंट पड़ी थी सब पानी में गल गयी है। भट्ठे में जो ईंट गल जाती है उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह भट्ठे वालों की होती है। मजदूर ईट पाथ कर गिनती करवा देते हैं। भट्ठा मालिक सरवर शेख ने बताया कि अगर पानी न गिरता तो अभी तक भराई हो गयी होती। सभी भट्ठो में लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होने बताया कि इस नुकसान को देखते हुए ईंट का दाम बढ़ाया जायेगा।

chat bot
आपका साथी