कचहरी गेट पर हुई सुरक्षा की परख

रायबरेली, जागरण संवाददाता : मुरादाबाद की अदालत में हुई हत्या के एक सप्ताह बाद जिले की पुलिस ने दीवान

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 09:08 PM (IST)
कचहरी गेट पर हुई सुरक्षा की परख

रायबरेली, जागरण संवाददाता : मुरादाबाद की अदालत में हुई हत्या के एक सप्ताह बाद जिले की पुलिस ने दीवानी कचहरी में आने वाले फरियादियों की जामा तलाशी ली। हालाकि सामान्य लोगों को ही जांच का सामना करना पड़ा।

अपर पुलिस अधीक्षक राम मूरत यादव, कोतवाल ओपी यादव की मौजूदगी में पुलिस बल ने दीवानी न्यायालय आने जाने वाले लोगों की तलाशी ली गई। हालाकि किसी आदमी के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। दोपहर में काफी देर तक जांच अभियान चला।

वहीं पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के शरारती तत्वों पर नजर रखने को कहा है। कहीं भी होली के नाम पर हुड़दंग करने की छूट नहीं है। क्षेत्र में अप्रिय घटना होने पर थानेदार ही जिम्मेदार माने जाएंगे। वहीं शाम को जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों का काफिला वाहनों पर सवार होकर निकला।

chat bot
आपका साथी