'शोहदों पर लगे अंकुश'

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 05:36 PM (IST)
'शोहदों पर लगे अंकुश'

ऊंचाहार, संवाद सहयोगी : सोमवार को कस्बे के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए चौपाल का आयोजन किया। इसमें अधिकारियों को बुला कर उनसे अपनी समस्याओं का प्रभावी निदान किए जाने की गुहार लगाई।

आमतौर पर देखने को मिलता है कि शासन स्तर पर समस्याओं का निराकरण करने के लिए चौपाल या दिवसों का आयोजन किया जाता है, लेकिन कस्बे के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण की लिए एक अनूठी पहल की है। इसके तहत सोमवार को कस्बे में बिजली घर के सामने चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में एसडीएम सत्येंद्र नाथ शुक्ला, कोतवाल एसपी उपाध्याय, एसडीओ शत्रुघन सिंह, नगर अधिकारी नागेन्द्र सिंह विशेष रूप से व्यापारियों के सामने थे। मंच पर बैठे अधिकारियों से नगर के व्यापारी एक-एक करके सवाल किए। जिनका अधिकारियों को जवाब देना पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रती पाल शुक्ला व संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मौर्य ने किया। चौपाल के बाद एसडीएम को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें नगर की सफाई और विद्युत व्यवस्था सुधारने के साथ नगर के विभिन्न कालेजों के सामने मनचलों की बढ़ती संख्या और लड़कियों के साथ होने वाले छेड़छाड़ को रोकने के लिए पुलिस से सक्रियता की मांग की। चौपाल में चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, एजाज अहमद, शिव कुमार गुप्ता, अभिलाष कौशल, लाल चन्द्र कौशल, धनराज यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी