कंट्रोल रूम में आ रही खेत खलिहान की समस्या

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 05:20 PM (IST)
कंट्रोल रूम में आ रही खेत खलिहान की समस्या

अमेठी,जागरण संवाददाता:चुनावी शिकायत कंट्रोल रूम की स्थापना आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए की गयी है। लेकिन यहां तो कुछ और हो रहा है। यहा चुनाव संबंधी नही बल्कि अन्य समस्याओं को दर्ज कर उनका निस्तारण किया जा रहा है।

जी हां! हम बात कर रहें है कलेक्ट्रेट भवन में तीसरे मंजिल पर स्थित चुनावी शिकायत कंट्रोल रूम की। जहां चुनाव के संबंध में शिकायतें तो नहीं आ रही है। लेकिन अन्य समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां पर अभी तक कुल 42 शिकायत कर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक शिकायतें नाली नापदान, मारपीट की घटनाएं, खेत खलिहान का बंटवारा, जानमाल का खतरा आदि जैसे समस्यायें लोगों ने दर्ज कराये है। उधर कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि जो भी शिकायतें आ रही है, उनको दर्ज कर संबंधित अधिकारी को मामले के निस्तारण के लिए भेजा जा रहा है। अभी कुल 42 शिकायतें आई है। जिसमें 33 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। इस बाबत जिलाधिकारी जगतराज ने कहाकि जो भी शिकायतें आ रही है,उनका निस्तारण हो रहा है।

chat bot
आपका साथी