यात्रीगण ध्‍यान दें, प्रयागराज से वापसी के लिए होली विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी, गर्मियों में चलेगी यह स्‍पेशल ट्रेन

होली के बाद काम पर लौटने के लिए भी कई ट्रेनों की सूची जारी हुई है। हैदराबाद-गोरखपुर 29 मार्च पांच अप्रैल व 28 जून को चलेगी। इसमें 22 कोच होंगगे। वहीं गोरखपुर-हैदराबाद 31 मार्च सात अप्रैल व 30 जून को चलेगी। सिकंदराबाद -रक्सौल होली विशेष ट्रेन 27 मार्च तीन अप्रैल व 26 जून को चलेगी। वापसी में रक्सौल से यह 29 मार्च पांच अप्रैल व 28 जून को चलेगी।

By amarish kumar Edited By: Vivek Shukla Publish:Wed, 27 Mar 2024 10:05 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 10:06 AM (IST)
यात्रीगण ध्‍यान दें, प्रयागराज से वापसी के लिए होली विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी, गर्मियों में चलेगी यह स्‍पेशल ट्रेन
छुट्टी मनाने व घूमने जाने वाले यात्रियों की राह आसान करेंगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गर्मी की छुट्टी में विभिन्न शहरों में घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने हैदराबाद, सिकंदराबाद, दादर, दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन चलाने के लिए नई समय सारिणी जारी कर दी है। इन ट्रेनों में अभी सीट खाली है और यह छुट्टी मनाने व घूमने जाने वाले यात्रियों की राह आसान करेंगी।

इसके अलावा होली के बाद काम पर लौटने के लिए भी कई ट्रेनों की सूची जारी हुई है। 02575 हैदराबाद-गोरखपुर 29 मार्च, पांच अप्रैल व 28 जून को चलेगी। इसमें 22 कोच होंगगे। वहीं 02576 गोरखपुर-हैदराबाद 31 मार्च सात अप्रैल व 30 जून को चलेगी।

07007 सिकंदराबाद -रक्सौल होली विशेष ट्रेन 27 मार्च, तीन अप्रैल व 26 जून को चलेगी। वापसी में 07008 रक्सौल से यह 29 मार्च, पांच अप्रैल व 28 जून को चलेगी। 07419-07420 सिकंदराबाद -दानापुर होली विशेष ट्रेन 30 मार्च, छह अप्रैल, 29 जून को चलेगी। वापसी में एक व आठ अप्रैल और एक जुलाई को इसका संचालन होगा। 01025-01026 दादर-बलिया एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को 30 जून तक चलेगी।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई की ट्रेनों में नौ अप्रैल तक जगह नहीं, होली की छुट्टियां पूरी, अब इन ट्रेनों का है सहारा

वापसी में बुधवार, शुक्रवार, रविवार को तीन जुलाई तक चलेगी। 01027-01028 दादर -गोरखपुर विशेष ट्रेन गुरुवार, शनिवार , रविवार को 30 जून तक चलेगी। दो मई को इसका संचालन नहीं होगी। वहीं, वापसी में गुरुवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार को दो जुलाई तक इसका संचालन होगा।

10 जून को यह रद रहेगी। 01101 दादर -गोरखपुर विशेष ट्रेन दो मई को व 01102 गोरखपुर-दादर 10 जून को संचालित होगी।

04049 राजगीर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 28 मार्च को राजगीर से चलेगी। 04053 गया-नई दिल्ली विशेष ट्रेन भी 28 मार्च को गया से चलेगी।

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली में IAS की तैयारी करने वाला शख्‍स ने वाराणसी में किया ऐसा काम, जानकर पुलिस के उड़े होश

chat bot
आपका साथी