Ration Card Apply Online: Ration Card Apply Online: इस वजह से मुफ्त राशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ, दर-दर भटकने से लोग हो रहे परेशान

Ration Card राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार शहरी क्षेत्र में आबादी का 64.43 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 79.56 प्रतिशत राशन कार्ड बनाने का नियम है। ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड पूर्ण कर लिया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत तक नियम के अनुसार बन चुका है। जिले में 35 हजार से अधिक गरीब परिवार को मुफ्त का राशन नहीं मिल पा रहा है।

By Sharad Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Publish:Wed, 27 Mar 2024 10:45 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 11:03 AM (IST)
Ration Card Apply Online: Ration Card Apply Online: इस वजह से मुफ्त राशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ, दर-दर भटकने से लोग हो रहे परेशान
Ration Card जिले में 35 हजार से अधिक गरीब परिवार को मुफ्त का राशन नहीं मिल पा रहा है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों के लिए कई महात्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की गई है। लेकिन नियमों के बंधन के चलते इसका लाभ गरीब परिवारों को नहीं मिल पाता है। अधिकारी भी गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए रुचि नहीं लेते हैं। इसका ताजा उदाहरण केंद्र सरकार की ओर गरीब परिवार के लिए शुरू की गई मुफ्त राशन वितरण योजना से लगाया जा सकता है।

जिले में 35 हजार से अधिक गरीब परिवार को मुफ्त का राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन कार्ड बनवाने के लिए यह सब दो से तीन बार आवेदन भी किया लेकिन आज तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है। वहीं हजारों मृतकों का नाम आज भी राशन कार्ड में दर्ज है। जीवितों का राशन कार्ड के लिए दर दर भटकना और मृतकों का राशन कार्ड में नाम होने से जिला आपूर्ति अधिकारी की कार्य शैली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई की ट्रेनों में नौ अप्रैल तक जगह नहीं, होली की छुट्टियां पूरी, अब इन ट्रेनों का है सहारा

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार शहरी क्षेत्र में आबादी का 64.43 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 79.56 प्रतिशत राशन कार्ड बनाने का नियम है। ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड पूर्ण कर लिया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत तक नियम के अनुसार बन चुका है।

ऐसे में जब तक अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त नहीं होगा तब तक नए राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बन सकता है। राशन कार्ड न बनने को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह से फोन पर संपर्क कराने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली में IAS की तैयारी करने वाला शख्‍स ने वाराणसी में किया ऐसा काम, जानकर पुलिस के उड़े होश

इस तहसील में संभावित इतने लोगों ने किया है आवेदन

07 हजार सोरांव

05 हजार कोरांव

05 फूलपुर

04 हंडिया

05 मेजा

05 बारा

04 सदर

10.61 लाख राशन कार्ड धारकों की संख्या

43 लाख से अधिक राशन कार्ड में यूनितट

chat bot
आपका साथी