Navratri 2024: नवरात्र में प्रयागराज से मैहर पहुंचना होगा आसान, स्टेशन पर रुकेंगी यह 15 जोड़ी ट्रेनें

मैहर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चैत्र नवरात्र में देवी धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की राह रेलवे आसान करेगा। मैहर रेलवे स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों को पूरे नवरात्र अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। यानी मैहर स्टेशन पर यात्री इन ट्रेनों से उतर व चढ़ सकेंगे। आठ से 24 अप्रैल तक यह व्यवस्था ट्रेनों की समय सारिणी के अनुसार लागू रहेगी।

By amarish kumar Edited By: Vivek Shukla Publish:Wed, 03 Apr 2024 12:24 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2024 12:24 PM (IST)
Navratri 2024: नवरात्र में प्रयागराज से मैहर पहुंचना होगा आसान, स्टेशन पर रुकेंगी यह 15 जोड़ी ट्रेनें
Navratri 2024 चैत्र नवरात्र में देवी धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की राह रेलवे आसान करेगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Maihar Devi Temple अगर आप प्रयागराज से मैहर जाने की सोच रहे हैं, वह भी नवरात्र के दौरान तो आवागमन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है। मैहर से गुजरने वाले ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर रोक कर देवी भक्तों की राह आसान की जाएगी।

दरअसल हर साल नवरात्र में प्रयागराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मैहर में मां शारदा का दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में उन्हें मैहर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चैत्र नवरात्र में देवी धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की राह रेलवे आसान करेगा।

इसे भी पढ़ें- कानून के इस झटके से खत्‍म हुआ यह रिश्ता, 'वो' आंखों में आंसू भरे खड़ी रह गई, पत्नी गई अपने पति के साथ

मैहर रेलवे स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों को पूरे नवरात्र अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। यानी मैहर स्टेशन पर यात्री इन ट्रेनों से उतर व चढ़ सकेंगे। आठ से 24 अप्रैल तक यह व्यवस्था ट्रेनों की समय सारिणी के अनुसार लागू रहेगी।

इसे भी पढ़ें- वाहनों की प्रदूषण जांच में हो रहा था खेल, पता चलते ही विभाग ने खोज निकाला यह तोड़

इन ट्रेनों को मिला है ठहराव

जिन ट्रेनों को ठहराव दिया जा रहा है उसमें 11055-11056 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, 11059-11060 लोकमान्य तिलक-छपरा, 12669-12670 चेन्नई-छपरा, 19051-19052 वलसाड-मुज़फ्फरपुर, 11045-11046 कोल्हापुर धनबाद, 15268-15267 लोकमान्य तिलक-रक्सौल, 18201&18202 दुर्ग-नौतनवा 11037-11038 पुणे-गोरखपुर, 17610-17609 पूर्णा-पटना, 22103-22104 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट, 18610&18609 लोकमान्य तिलक-रांची, 22971&22972 बांद्रा-पटना, 22131&22132 पुणे-बनारस, 15647-15648 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी, 19045&19046 सूरत छपरा एक्सप्रेस को यहां ठहराव दिया गया है।

क्या कह रहे अधिकारी

सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नवरात्र में देवी धामों पर मेला व उत्सव होता है। जबकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। रेलवे यात्रियों की राह आसान करने के लिए इन ट्रेनों का ठहराव मैहर स्टेशन पर दे रहा है।

chat bot
आपका साथी