ट्रक की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत

बाइक से बादशाहपुर गैस सिलेंडर लेकर शनिवार की शाम करीब पांच बजे घर वापस बालीपुर आ रहे चाचा व भतीजा को बादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा गांव में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे चाचा व भतीजा की मौत हो गई। मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 11:14 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत
ट्रक की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत

संसू, रानीगंज : बाइक से बादशाहपुर गैस सिलेंडर लेकर शनिवार की शाम करीब पांच बजे घर वापस बालीपुर आ रहे चाचा व भतीजा को बादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा गांव में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे चाचा व भतीजा की मौत हो गई। मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। रानीगंज थाना क्षेत्र के बालीपुर गांव निवासी विजय चंद्र (35) पुत्र राजाराम सरोज अपने भतीजे शुभम सरोज (17) पुत्र लालचंद्र सरोज के साथ बाइक से करीब शनिवार को दिन में 11 बजे बादशाहपुर गैस सिलेंडर लेने गया था। वहां से गैस सिलेंडर लेकर शाम पांच बजे घर वापस आ रहा था। वह जैसे ही रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर बादशाहपुर थाना क्षेत्र के दौलतिया इटहरा गांव के पास पहुंचा कि ट्रक की चपेट में आ गया। विजयचंद सरोज व उसके भतीजे शुभम सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर स्वजन घटना स्थल पर पहुंचे। एक साथ दो मौत होने से घर में कोहराम मच गया।

---

बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल

विजय चंद सरोज की बेटी अनंतिका (5) व अनामिका (3) एवं पत्नी आरती का रो-रो कर बुरा हाल रहा। विजय चंद मजदूर कर खर्च चलाता है। वहीं मृतक शुभम उर्फ गोलू दो भाइयों में छोटा था। कक्षा नौ में पढ़ता था। बड़ा भाई शिवम 10 में पढ़ता है। शुभम की मां सुनीता देवी सहित स्वजन दहाड़े मार बेहोश हो रहे थे, जबकि विजय चंद की पत्नी आरती बेहोश पड़ी थी। एक साथ दो मौत चाचा-भतीजा का होने से घर में कोहराम मचा है। घटना से गांव गमगीन है --------

chat bot
आपका साथी