आरटीओ बनकर ट्रक लूटने वाला गैंग गिरफ्तार

जासं, प्रतापगढ़ : सोमवार की रात पुलिस ने विश्वनाथगंज में मानधाता मोड़ के पास से अंतरजनपदीय ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Oct 2017 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 31 Oct 2017 11:42 PM (IST)
आरटीओ बनकर ट्रक लूटने वाला गैंग गिरफ्तार
आरटीओ बनकर ट्रक लूटने वाला गैंग गिरफ्तार

जासं, प्रतापगढ़ : सोमवार की रात पुलिस ने विश्वनाथगंज में मानधाता मोड़ के पास से अंतरजनपदीय ट्रक लुटेरा गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से तमंचा, चाकू, नंबर प्लेट, टीयूवी गाड़ी बरामद किया है। पुलिस को उनके तीन साथियों की तलाश है।

महीने भर पहले 27 सितंबर की रात इंडिगो सवार बदमाशों ने विश्वनाथगंज के पास सीमेंट लदा ट्रक लूट लिया था और चालक का हाथ पैर बांधकर उसे गायघाट के पास फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस सर्विलांस से बदमाशों का सुराग लगा रही थी। सोमवार की रात मुखबिर से पुलिस को भनक लगी कि विश्वनाथगंज में मानधाता मोड़ पर टीयूवी गाड़ी के पास खड़े कुछ लोग ट्रक लूट की योजना बना रहे हैं। इस पर मानधाता थाने के एसआइ नागेंद्र प्रसाद ¨सह, सर्विलांस प्रभारी अर¨वद वर्मा, एसआइ विनोद ¨सह फोर्स के साथ पहुंचे और घेरेबंदी करके पांचों को पकड़ लिया। पुलिस लाइन के सई काम्पलेक्स में मंगलवार को एसपी शगुन गौतम ने बताया कि पकड़े गए सौरभ त्रिपाठी पुत्र विनोदचंद्र त्रिपाठी, मनीष उर्फ चड्ढा व आशीष ¨सह पुत्र दुर्गविजय ¨सह निवासीगण दहिलामऊ, प्रतापगढ़, अंकुर ¨सह पुत्र रितुराज ¨सह व हिमांशु उर्फ तनु पुत्र शैलेश साहू निवासी बरिस्ता (जेठवारा) प्रतापगढ़ का अंतरजनपदीय लुटेरों का गैंग है। यह लोग फर्जी आरटीओ बनकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन बदमाशों ने 27 सितंबर को सोनू, रमजान के साथ मिलकर विश्वनाथगंज के पास सीमेंट लदा ट्रक लूटा था। इसके बाद 26 अक्टूबर को अभिषेक पांडेय के साथ मिलकर हिमांशु की टीयूवी गाड़ी से इलाहाबाद में थरवई थाना क्षेत्र से सरिया लदा ट्रक लूटा था। बाद में पुलिस ने लूट का सामान खरीदने वाले राजकिशोर पुत्र देवचंद्र पटेल निवासी गोकुलपुर थाना जगतपुर, रायबरेली को गिरफ्तार कर लूटा गया ट्रक बरामद कर लिया था।

---------

कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमें :

एसपी ने बताया कि सौरभ त्रिपाठी पर सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली में लूट के दो मुकदमे, मनीष पर कोहड़ौर में लूट का एक मुकदमा, अंकुर पर रायबरेली जिले के संग्रामपुर थाने में लूट का एक मुकदमा है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, चार चाकू, तीन टोल पर्ची, चार बैंक जमा पर्ची, दो डेबिट कार्ड, सात मोबाइल, एक टीयूवी गाड़ी, एक नंबर प्लेट, 37 सौ रुपये बरामद किया है। टीयूवी पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है।

chat bot
आपका साथी