मंत्री के चचेरे भाइयों समेत तीन घरों में चोरी

ससूं, दीवानगंज : कधंई थाना क्षेत्र के करमाही गांव में शनिवार की रात सूबे के ग्राम विकास, चि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 10:41 PM (IST)
मंत्री के चचेरे भाइयों समेत तीन घरों में चोरी
मंत्री के चचेरे भाइयों समेत तीन घरों में चोरी

ससूं, दीवानगंज : कधंई थाना क्षेत्र के करमाही गांव में शनिवार की रात सूबे के ग्राम विकास, चिकित्सा व स्वास्थ्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेंद्र ¨सह के चचेरे भाइयों समेत तीन घरों से नकदी, लाखों का जेवर चोर समेट ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी ही नहीं, आइजी भी भागकर करमाही पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल किया।

राज्य मंत्री का पैतृक गांव करमाही है। उनके चचेरे भाई सुरेश ¨सह की पत्नी ऊषा ¨सह ग्राम प्रधान हैं, जबकि दूसरे चचेरे बाई अमरेंद्र ¨सह सचिवालय में अनुसचिव रह चुके हैं। उनके परिवार के ही ओमप्रकाश ¨सह की तेरहवीं रविवार को थी। इस वजह से मंत्री के परिवार के अधिकांश लोग, रिश्तेदार घर पर जुटे थे। शनिवार की रात कुछ लोग छत पर और कुछ लोग घर के बाहर सो रहे थे, जबकि महिलाएं घर के अंदर सो रही थी। रात में छत के रास्ते चोर सुरेश ¨सह के घर में घुसे और कमरे में रखी आलमारी-बॉक्स का ताला खोलकर एक लाख रुपये, लगभग चार लाख का जेवर समेत अन्य सामान उठा ले गए। अमरेंद्र ¨सह के घर में भी घुसने के लिए चोरों ने छत का ही रास्ता चुना। इनके कमरे में रखी आलमारी का लॉक तोड़कर चोर तीन लाख रुपये, लगभग इतनी कीमत का जेवर उठा ले गए। जाते-जाते चोरों ने पड़ोस के संजय ¨सह पुत्र शिवप्रसाद ¨सह के घर से भी दो हजार रुपये, हजारों रुपये का जेवर समेट लिया। जगदीश ¨सह के घर के दरवाजे का ताला तोड़ते समय परिजन जाग गए। यह देख चोर घर के सामने रखी साइकिल लेकर भाग गए, साइकिल सुबह गांव के पास नहर की पटरी पर मिली।

रविवार को सुबह सुरेश ¨सह, अमरेंद्र ¨सह और उनके परिवार के लोग सोकर उठे तो घर में सारा सामान तितर-बितर देख सन्न रह गए। आलमारी, बॉक्स में रखा पैसा, जेवर गायब था। मंत्री के चचेरे भाइयों के घर लाखों की चोरी की जानकारी हुई तो गांव के साथ ही आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस को हुई तो खलबली मच गई। फौरन कंधई एसओ यशपाल ¨सह मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद पट्टी कोतवाल, कोहड़ौर एसओ, सीओ पट्टी रवि ¨सह, सीओ सिटी रमेशचंद्र, एएसपी पूर्वी राकेश कुमार ¨सह घटनास्थल पर पहुंचे और सुरेश व अमरेंद्र से घटना के बारे में जानकारी लिया। दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे आइजी रमित शर्मा, एसपी क्राइम इलाहाबाद मनोज अवस्थी फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे। आइजी लगभग 45 मिनट तक करमाही गांव में रुककर जांच पड़ताल करते रहे।

chat bot
आपका साथी