पेट्रोल डालकर जलाए गए युवक ने दम तोड़ा

प्रतापगढ़ : लालगंज कोतवाली के सराय नरायन ¨सह गांव में सोमवार शाम जमीन के विवाद में पेट्रोल डालकर जला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 10:31 PM (IST)
पेट्रोल डालकर जलाए गए युवक ने दम तोड़ा
पेट्रोल डालकर जलाए गए युवक ने दम तोड़ा

प्रतापगढ़ : लालगंज कोतवाली के सराय नरायन ¨सह गांव में सोमवार शाम जमीन के विवाद में पेट्रोल डालकर जलाए गए युवक की मंगलवार दोपहर प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना में गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना में नामजद आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं झगड़े के दौरान आग से झुलसे मृतक के अन्य दोनों भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय नारायण ¨सह गांव निवासी रामफल कोरी का पड़ोसी राम स्वरुप कोरी से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। रामस्वरुप के पुत्र राजाराम, नन्हें, राकेश व सुरेश सोमवार को निर्माण कार्य कर रहे थे। इस दौरान रामफल का पुत्र राजेश (35) घर के समीप नल के पास मौजूद था। उसने मना किया तो आरोपितों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी थी। उसे बचाने में उसके भाई अनूप व अर्जुन भी गंभीर रूप से झुलस गए थे। इन्हें सोमवार को प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान राजेश की मंगलवार की दोपहर मौत हो गई। उन दोनों भाइयों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। वहीं युवक की मौत की मौत पर उसकी मां फूलकली, पत्नी संगीता समेत परिजनों की रो-रो कर हालत खराब है। घटना को लेकर एएसपी शिवाजी ने कोतवाली पहुंचकर घटना का जायजा लिया। कोतवाल मृत्युंजय मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर उक्त चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया : राजेश का संगीता के साथ आठ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उसके दो बच्चे मुस्कान (8) तथा साक्षी (5) हैं। राजेश अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह इन दिनों रायबरेली जिले के लालगंज बैसवारा मे तैनात एक अधिशाषी अधिकारी के निजी वाहन के चालक के रूप में जीविकोपार्जन कर रहा था।

chat bot
आपका साथी