ग्रामीणों और पुलिस में कहासुनी, बवाल

प्रतापगढ़ पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच शुक्रवार की रात जरा सी कहासुनी पहले झड़प मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:56 PM (IST)
ग्रामीणों और पुलिस में कहासुनी, बवाल
ग्रामीणों और पुलिस में कहासुनी, बवाल

प्रतापगढ़ : पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच शुक्रवार की रात जरा सी कहासुनी पहले झड़प में तब्दील हुई और देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया तो उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी लाठी भांजनी पड़ी। किसी तरह मामला शांत हुआ। हालांकि क्षेत्र में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय नाहर गांव के पास होला का पुरवा चौराहा है। यहां पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे कुछ लोग चाय की दुकान पर बैठे थे। इसी बीच वहां पुलिस टीम पहुंच गई और उनके एकसाथ बैठने पर पूछताछ शुरू कर दी। दोनों तरफ से सवाल-जवाब शुरू हुआ और कहासुनी बढ़ गई। इसी बीच वहां लोगों की भीड़ जुट गई और अभद्रता शुरू हो गई। वहां मौजूद एक सिपाही ने इसकी सूचना एसओ जेठवारा सियाराम वर्मा को दी। कुछ ही देर में एसओ मौके पर पहुंचे और लोगों को हटाना शुरू किया। इस बीच कुछ युवक उनसे भी टकरा गए और उन्होंने तीन युवकों को पीट दिया। इससे स्थानीय लोग नाराज हो उठे और वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस की कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि यह गांव का चौराहा है और यहां वह लोग प्रतिदिन बैठते हैं। वहीं पुलिस का कहना था कि चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू है, भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकती। इस पर पुलिस और ग्रामीणों में विवाद बढ़ने लगा। करीब आधे घंटे के बाद एसओ भारी पुलिस बल लेकर फिर चौराहे पर आ गए। चौराहे पर जमा लोगों को हटाने की मुहिम शुरू हुई और फिर भीड़ से टकराव शुरू हो गया। पुलिस लोगों को खदेड़ते हुए सराय नाहर राय होला का पुरवा में घुस गई। वहां जो भी सामने मिला, उसकी पिटाई हुई। इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी चुटहिल हो गए। वहीं इससे आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान डायल हंड्रेड गाड़ी का एक शीशा और ऊपर लगी नीली-लाल बत्ती भी टूट गई। वहीं पुलिस भीड़ को हटाने के लिए आगे बढ़ी और कुछ घरों में भी घुसकर ग्रामीणों को पीटा। चारों तरफ अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोग चुटहिल भी हुए। वहां पर तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी