शहाबपुर में लिखी जाएगी विकास की इबारत

बैठक में गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 10:56 PM (IST)
शहाबपुर में लिखी जाएगी विकास की इबारत
शहाबपुर में लिखी जाएगी विकास की इबारत

संसू, गोतनी : ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर खुली बैठक हुई। बैठक में गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधान ने विकास के नाम पर हुए खर्च का ब्यौरा ग्रामीणों के सामने रखा।

ब्लाक कुंडा के शहाबपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को ग्राम प्रधान राजेश प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित हुई। इसमें मौजूद शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विभाग, वन, पशुपालन, पुलिस समेत विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं को ग्रामीणों को बताया। शासन द्वारा चयनित पात्रों की सूची को भी पढ़कर सुनाया गया। साथ ही ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की योजना तैयार की गई। ग्रामीणों के बीच ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, पानी निकासी के लिए नाला निर्माण, सीसी निर्माण, खड़ंजा, विधवा, दिव्यांग पेंशन और राशन कार्ड सहित दूसरे विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान ग्राम प्रधान ने आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 में विकास कार्यों के लिए 13 लाख 88 हजार 662 रुपये का बजट प्रस्तुत किया। ग्राम प्रधान ने कहाकि गांव के किसी भी व्यक्ति के घर बेटी होने की सूचना पर शुभकामनाओं के साथ निश्शुल्क पोटी पाट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहाकि आगामी सत्र में गांव में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, सड़कों के मोड़ पर रेडियम, वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुस्तकालय, सार्वजनिक शौचालय, दलित बस्ती में खेलकूद मैदान, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया जाएगा। बैठक में मौजूद करीब 700 ग्रामीणों को ग्राम प्रधान ने निश्शुल्क घरेलू कूड़ादान वितरित किया। मुख्य अतिथि उप निदेशक पंचायती राज प्रयागराज मंडल जयदीप त्रिपाठी ने ग्रामीणों को पॉलीथिन व कन्या भ्रण हत्या रोकने का संकल्प दिलाया। डीपीआरओ लालजी दुबे ने कहा कि गांव में जो भी पात्र शौचालय से वंचित हैं, उनको भी इसका लाभ मिलेगा। ग्राम पंचायत अधिकारी शशांक कुमार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। बीडीओ शरद सिंह, मंडलीय परियोजना प्रबंधक अवधेश पटेल, एडीओ पंचायत जगदीश पांडेय, एडीओ को-आपरेटिव यशवंत, एसएसआई सुरेश सिंह चौहान, विजय प्रताप सिंह, आरईएस के जेई जेपी शर्मा, पशुपालन विभाग कैलाश चंद्र, अजय कुमार, राजस्व निरीक्षक राम शरण सिंह, अध्यक्ष जित्तू शुक्ला, प्रधानाध्यापक अनिल पांडेय, कौशल शुक्ला, शंकर तिवारी, नीरज, शुभम पांडेय, नागेंद्र पांडेय, स्वामी नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी