एसपी ने की शातिरों की गतिविधि और कार्रवाई की समीक्षा

एसपी ने सोमवार को कोहंडौर थाने का निरीक्षण किया। शातिर बदमाशों की गतिविधि और उन पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:06 AM (IST)
एसपी ने की शातिरों की गतिविधि और कार्रवाई की समीक्षा
एसपी ने की शातिरों की गतिविधि और कार्रवाई की समीक्षा

एसपी ने सोमवार को कोहंडौर थाने का निरीक्षण किया। शातिर बदमाशों की गतिविधि और उन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। यही नहीं शातिर बदमाश हब्बू सरोज के साथी इंजमामुल के घर पहुंचकर उसका सत्यापन भी किया।

एसपी अभिषेक सिंह सोमवार दोपहर अचानक कोहंड़ौर थाने पहुंचे। सबसे पहले एसपी ने दीवान दयाशंकर श्रीवास्तव से आठ नंबर रजिस्टर मांगा और उसमें दर्ज अपराधियों के बारे में एसओ संजय यादव से जानकारी ली। इसके बाद थाने के हिस्ट्रीशीटर, गुंडा एक्ट सहित अन्य रजिस्टरों का अवलोकन करने के बाद दारोगाओं व अन्य पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के बारे में जानकारी ली। करीब आधे घंटे तक थाने रहने के बाद एसपी पूर्व प्रधान शेर अली के बेटे इंजमामुल का सत्यापन करने उसके घर मदुरा रानीगंज पहुंचे। वहां सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थीं, घर पर कोई पुरुष नहीं था। पुलिस का काफिला देख गांव में हडकंप मच गया। रंगदारी न देने पर कोहंडौर के व्यापारी भाइयों की हत्या से शातिर बदमाश हब्बू सरोज व उसके कुछ साथियों को लेकर मदुरा रानीगंज दो साल से काफी चर्चा में हैं। कुछ देर बाद एसपी वापस चले गए तो पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी