मरीजों को अस्पतालों में न होना पड़े निराश

प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद रविवार शाम सीएचसी कुंडा पहुंच गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 May 2022 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 15 May 2022 06:09 PM (IST)
मरीजों को अस्पतालों में न होना पड़े निराश
मरीजों को अस्पतालों में न होना पड़े निराश

मरीजों को अस्पतालों में न होना पड़े निराश

संसू, कुंडा : प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद रविवार शाम सीएचसी कुंडा पहुंच गए। अस्पताल का जायजा लेने के साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के निर्देश दिए। एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव समेत चिकित्सकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने दवाओं के स्टाक को चेक किया। कहा कि मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। वह इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी कक्ष, वार्ड रैन बसेरा, एमसीएच बिंग, केएमसी वार्ड, एनबी कक्ष, लेवर रूम, ओटी समेत कक्षों को भी देखे। सीएचसी प्रभारी के कक्ष में को मरीजों के बैठने व उनके लिए रखे गए उपकरणों के साथ ही साफ सफाई देख एक सेल्फी ली। कहा कि इसी तरह से सीएचसी प्रभारी का कक्ष होना चाहिए। करीब 22 मिनट तक सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद सब कुछ ठीक ठाक मिलने के बाद वह व मानिकपुर के आरोग्य मेले पर नजर डाली। सीएमओ से कहा कि अस्पतालों में मरीजों को दवाओं, बेड व चिकित्सक की कमी न होने पाए। उनको मानक पर हर सुविधा मिले। इसके बाद वह प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी