अस्पताल में मरीज ठसाठस, अब बेंच पर इलाज

कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सांस लेने में दिक्कत व बुखार से तप रहे लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल भले ही मेडिकल कालेज में तब्दील हो गया है पर अभी इंतजाम में कोई इजाफा न होने से मरीजों को बेंच व मेज पर इलाज कराना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:05 PM (IST)
अस्पताल में मरीज ठसाठस, अब बेंच पर इलाज
अस्पताल में मरीज ठसाठस, अब बेंच पर इलाज

जासं, प्रतापगढ़ : कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सांस लेने में दिक्कत व बुखार से तप रहे लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल भले ही मेडिकल कालेज में तब्दील हो गया है, पर अभी इंतजाम में कोई इजाफा न होने से मरीजों को बेंच व मेज पर इलाज कराना पड़ रहा है।

अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में पहले पूरा बरामदा खाली होता था। वहां कोई बेड नहीं लगाया जाता था। बेड केवल वार्ड में लगते थे, जहां मरीजों को भर्ती किया जाता था, लेकिन कोरोना ने सब बदल डाला। मरीजों की भरमार के चलते इमरजेंसी में बेड कम पड़ गए। बारह बेड की जगह अब वहां पर 22 बेड लगे हैं, फिर भी वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। मरीजों को अपने घर से चारपाई व चटाई बिस्तर लाना पड़ रहा है। गुरुवार को भी हालात ऐसे ही नजर आए। मोहनगंज के रामसजीवन को बेंच पर लिटाकर सुई-दवाई की जा रही थी। उनका बेटा उनको संभाल रहा था कि कहीं मेज से लुढ़क कर गिर न जाएं। मेज की सतह कड़ी होने से मरीजों को उस पर सुकून नहीं मिलता, लेकिन मजबूरी ऐसी कि जाएं तो जाएं कहां। बगल में पट्टी के शंभूनाथ को बेंच पर बैठाकर इंजेक्शन लगाया जा रहा था। वह ठीक से बैठ नहीं पा रहे थे, पर क्या करते बैठे रहे। नर्स किसी तरह उसकी सेवा कर रही थीं। घर के लोग व्यवस्था को कोस रहे थे।

इन दिनों पूरा इमरजेंसी कक्ष अंदर से बाहर तक मरीजों से ठसाठस चल रहा है। मरीज एक दूसरे से बहुत नजदीक रखे जा रहे हैं, जिससे उनके और बीमार पड़ जाने का खतरा भी है। क्योंकि ज्यादातर मरीज सांस फूलने, बुखार होने, शरीर में दर्द होने, उल्टी दस्त होने व सर्दी जुकाम वाले ही आते हैं। उनके बीच किडनी व हृदय रोग के गंभीर रोगी को लाए जाने पर जान का जोखिम और बढ़ जाता है। इसके अलावा वार्ड ब्वाय कम पड़ने से परिवारीजन खुद ही स्ट्रेचर उठाते हैं। मरीज को वार्ड तक भी वही ले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी