बोर्ड की कापियों में पहली बार नहीं मिल रहे पैसे..

प्रतापगढ़ पहली बार ऐसा रहा कि यूपी बोर्ड की कापियों में पैसे नहीं मिल रहे हैं और न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 12:01 AM (IST)
बोर्ड की कापियों में पहली बार नहीं मिल रहे पैसे..
बोर्ड की कापियों में पहली बार नहीं मिल रहे पैसे..

प्रतापगढ़ : पहली बार ऐसा रहा कि यूपी बोर्ड की कापियों में पैसे नहीं मिल रहे हैं और न ही किसी छात्र छात्रा ने पास करने की अपील ही की है। कापी मिलते ही जांचने के पहले उलट पलट कर देखता हूं कि कहीं किसी छात्र ने रुपये तो नहीं रखे, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके पहले बच्चे कापियों में पांच-पांच सौ के नोट रखकर पास करने की अपील किया करते थे। यह कहना था शहर के एक विद्यालय में यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कर रहे एक शिक्षक का। कापियों का मूल्यांकन अंतिम दौर में है। एक दो दिन में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद कापियों के मूल्यांकन का कार्य चार विद्यालयों में आठ मार्च से शुरू हुआ। शहर के जीआइसी में एक लाख 29 हजार 832 कापियों में से एक लाख 21 हजार 330 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। केपी कालेज में एक लाख 57 हजार 593 में से अब तक एक लाख 50 हजार 150, तिलक कालेज में एक लाख 53 हजार 231 कापियों में से एक लाख 45 हजार 234 तथा पीबी कालेज में दो लाख 19 हजार 889 में से दो लाख छह हजार 172 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। बोर्ड परीक्षा के समय ही इस बार काफी सख्ती रही। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व वाइस रिकार्डर लगाकर परीक्षा कराई गई। एक मूल्यांकन केंद्र के व्यवस्थापक ने बताया कि पहली बार ऐसा रहा कि कापियों में पैसे नहीं मिले। अमूमन अंग्रेजी, विज्ञान व गणित की कापियों में पैसे मिलते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। न तो कापियों में पैसे मिले और न ही पास करने की अपील ही की गई।

chat bot
आपका साथी