जुआरियों को छोड़ने पर कोतवाल को फटकारा

प्रतापगढ़ शहर से गुरुवार की रात पकड़े गए 11 जुआरियों को कोतवाली से छोड़ देने पर एस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:07 AM (IST)
जुआरियों को छोड़ने पर कोतवाल को फटकारा
जुआरियों को छोड़ने पर कोतवाल को फटकारा

प्रतापगढ़ : शहर से गुरुवार की रात पकड़े गए 11 जुआरियों को कोतवाली से छोड़ देने पर एसपी ने कोतवाल को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद कोतवाल ने सभी आरोपितों को दोबारा बुलाकर चालान कर दिया। बाद में सभी आरोपित कोर्ट से जमानत पर छूटे।

नगर कोतवाल सुरेंद्र नाथ ने मुखबिर की सूचना पर भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह, दारोगा शनि कुमार के साथ सिनेमा रोड स्थित धर्मराज मंदिर के पास छापा मारकर 11 जुआरियों को जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया। मौके से एक कार, दो मोटर साइकिल, 46,900 रुपये, 13 मोबाइल फोन व तीन ताश की गड्डी बरामद की गई। पकड़े गए इमरान पुत्र अख्तर कबाड़ी, अलफरान पुत्र लुकमान शेख व दिनेश गुप्ता पुत्र केशवलाल गुप्ता निवासी टक्करगंज, राज मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी हादीगंज, वैभव जायसवाल पुत्र आदेश कुमार व रजत केसरवानी पुत्र संतलाल केशरवानी निवासी बाबागंज, अयाजुद्दीन पुत्र साइदुद्दीन निवासी रजत पैलेस, सैफ पुत्र नियामतउल्ला निवासी सिप्टैन रोड, इरफान पुत्र अबरार निवासी पवन पैलेस गली, हरिओम जायसवाल पुत्र सतीशचंद्र निवासी विवेकनगर को रात भर कोतवाली में रखे जाने के बाद शुक्रवार को सुबह कोतवाल ने सभी आरोपितों को कोतवाली से मुचलके पर छोड़ दिया। कुछ देर बाद किसी ने एसपी से यह शिकायत की कि लेन-देन करके कोतवाल ने सभी आरोपितों को कोतवाली से मुचलके पर छोड़ दिया। यह सुनते ही एसपी का पारा गरम हो गया। एसपी ने कोतवाल को फटकार लगाते हुए सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर चालान करने का आदेश दिया और कोतवाल को तलब कर लिया। एसपी का तेवर देखते ही कोतवाली में खलबली मच गई। कोतवाल ने चुंगी चौकी के दारोगा व सिपाहियों को बुलाकर सभी आरोपितों को कोतवाली बुलाने के लिए कहा। फिर कोतवाल ने एसपी के पास जाकर अपना स्पष्टीकरण दिया। पुलिस ने सभी आरोपितों को हस्ताक्षर छूट जाने का झांसा देकर कोतवाली बुलाया। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर चालान कर दिया। बाद में सभी आरोपित कोर्ट से जमानत पर छूट गए।

chat bot
आपका साथी