46 घंटे बाद अंतिम संस्कार करने को राजी हुए स्वजन

विवाहिता की मौत के 46 घंटे बाद स्वजन उसके शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली। जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय इंद्रावत पंडित का पुरवा गांव निवासी पूजा देवी (24) पत्नी पन्ने लाल सरोज की रविवार की शाम करीब तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थे। पूजा की मौत के बाद ससुरालीजन शव को दरवाजे पर रखकर घर में ताला बंद करके फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:16 PM (IST)
46 घंटे बाद अंतिम संस्कार करने को राजी हुए स्वजन
46 घंटे बाद अंतिम संस्कार करने को राजी हुए स्वजन

संसू, डेरवा : विवाहिता की मौत के 46 घंटे बाद स्वजन उसके शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली। जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय इंद्रावत पंडित का पुरवा गांव निवासी पूजा देवी (24) पत्नी पन्ने लाल सरोज की रविवार की शाम करीब तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थे। पूजा की मौत के बाद ससुरालीजन शव को दरवाजे पर रखकर घर में ताला बंद करके फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसओ जेठवारा ने मायके वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुए। सोमवार सुबह होते ही सीओ कुंडा जीतेंद्र सिंह परिहार, सीओ सदर तनु उपाध्याय, कोतवाल कुंडा डीपी सिंह,एसओ हथिगवा उदय तिवारी, एसओ बाघराय उमेश सिंह, एसओ उदय पुर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और मायके पक्ष के लोगों को समझाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके के पक्ष के लोगों ने शव को पुन: लाकर मृतिका पूजा का शव रखकर मांग करने लगे और डीएम के नाम पांच सूत्रीय मांग ने पूजा की पुत्री सेजल के नाम 10 लाख रुपए का डीडी, दो बीघे जमीन का पट्टा, मृतिका के ससुर श्रीराम सरोज के हिस्से के आधी चल अचल संपत्ति सेजल के नाम करने व सातों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। यही नहीं कहाकि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा । उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार कुंडा बृजमोहन शुक्ला मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के मांग पत्र को लेकर कहाकि शासन द्वारा जो भी संभव होगा मदद किया जाएगा । इसके बाद स्वजन मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। मृतका का शव उसके ससुर श्रीराम सरोज के खेत में दफनाया गया । इस मौके पर सीओ सदर, सीओ कुंडा कई थानों की पुलिस के साथ मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी