गौरव के भाले ने नापी सबसे लंबी दूरी

प्रतापगढ़ : स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भाला फेंक में गौरव पटेल अव्वल रहे। म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 11:00 PM (IST)
गौरव के भाले ने नापी सबसे लंबी दूरी
गौरव के भाले ने नापी सबसे लंबी दूरी

प्रतापगढ़ : स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भाला फेंक में गौरव पटेल अव्वल रहे। मोहम्मद अशफाक दूसरे स्थान, मोहम्मद शादाब तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा 100 मीटर दौड़ में राजकुमार पहले, दिलशाद दूसरे, प्रदीप सरोज तीसरे, 200 मीटर दौड़ में शत्रुघ्न वर्मा पहले, सतेंद्र वर्मा दूसरे, सुरजीत सरोज तीसरे, 100 मीटर बाधा दौड़ में मोहम्मद अशफाक पहले, आफताब अहमद दूसरे, मंदीप सरोज तीसरे, 200 मीटर संदीप सरोज पहले, चंदन प्रजापति दूसरे, सतेंद्र वर्मा तीसरे, बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पूनम महाजन पहले, वर्षा ¨सह दूसरे, अंतिमा गुप्ता तीसरे, 800 मीटर दौड़ में नीतू ¨सह पहले, विनीता ¨सह दूसरे, गार्गी यादव ने तीसरे स्थान पर रही।

इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन डीओ पीआरडी अरुण कुमार ¨सह ने किया। संचालन क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने किया। निर्णायक की भूमिका में कोच मनोज पाल, तरुण कुमार, अजय ¨सह, सूर्यभान, शैलेंद्र ¨सह, सूरज कुमार, कुमारी निशा, विनोद यादव रहे।

आशापुर की टीम ने जीता फाइनल मैच : पट्टी तहसील क्षेत्र के कांधरपुर गजरिया गांव में राजपूत क्त्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। सात दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को आशापुर और केजीएन शेखपुर के बीच खेला गया। आशापुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवरों में 154 रन बनाए। जवाब में उतरी केजीएन शेखपुर टीम यह मैच 25 रनों से हार गई। आशापुर के खिलाड़ी विनय मिश्रा को मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज तरोईडीह के खिलाड़ी लाला को दिया गया। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 260 रन बनाए थे। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ ¨सह, विनोद, विकास ¨सह, राजीव ¨सह, जय प्रकाश रजक, राजकुमार ¨सह, पप्पू मिश्रा, दिनेश ¨सह, विनय मिश्रा, लाल मिश्रा, संतराम मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी