क्राकरी के गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान

प्रतापगढ़ शहर की पुरानी फल मंडी में स्थित क्राकरी के गोदाम में रविवार आधी रात लगी आग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:21 AM (IST)
क्राकरी के गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान
क्राकरी के गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान

प्रतापगढ़ : शहर की पुरानी फल मंडी में स्थित क्राकरी के गोदाम में रविवार आधी रात लगी आग से लगभग तीन लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शहर के पल्टन बाजार मोहल्ला निवासी गनेश माकीजा ने पंजाबी मार्केट में क्राकरी की दुकान खोल रखी है। उन्होंने दुकान से करीब 50 मीटर दूर पुरानी फल मंडी में गोदाम बना रखा है। इनके गोदाम के बाहर क्राकरी का कुछ गत्ता पड़ा था। सोमवार रात करीब 11:40 बजे दीपावली पर लोग पटाखा दगा रहे थे। किसी पटाखे की चिगारी से गोदाम के बाहर लगे गत्ते में आग लग गई। आग की लपटें धीरे-धीरे बढ़कर गोदाम के अंदर पहुंच गई। इस बीच दुकानदार प्रत्यूष की नजर आग पर पड़ गई। उन्होंने फौरन गनेश माकीजा के बेटे हेमू को घटना की जानकारी दी। हेमू फौरन फायर ब्रिगेड को फोन करके परिजनों के साथ भागकर गोदाम पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। थोड़ी देर बाद दो दमकल पहुंच गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हेमू ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी