टास्क फोर्स की निगरानी में तैयार होगी कार्य योजना

प्रतापगढ़ ग्राम पंचायतों में टास्क फोर्स की निगरानी में गांव के विकास की कार्य योजना तैयार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 06:03 AM (IST)
टास्क फोर्स की निगरानी में तैयार होगी कार्य योजना
टास्क फोर्स की निगरानी में तैयार होगी कार्य योजना

प्रतापगढ़ : ग्राम पंचायतों में टास्क फोर्स की निगरानी में गांव के विकास की कार्य योजना तैयार होगी। टास्क टीम में उसी गांव की दो महिलाएं व तीन पुरुष शामिल रहेंगे। इनकी योग्यता कम से कम हाईस्कूल अनिवार्य रहेगी। बैठक में ग्रामीणों को टास्क टीम विकास कार्यो के बारे में जानकारी देकर जागरूक करेगी। गांव में सही वातावरण बनाएगी। गांव के डेवलपमेंट की ट्रेनिग दी जाएगी।

जिले की 1241 ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर शासन स्तर से नया प्रयोग किया जा रहा है। आने वाले दिनों में ग्राम पंचायतों में टास्क टीम गांव के विकास की नई रूप रेखा बनाएगी। खुली बैठक में टीम गांव के मौजूद लोगों को नए तरीके से विकास के बारे में जागरूक करेगी। इस तरह के कार्यो पर चर्चा करेगी, जिससे सबसे अधिक फायदा ग्रामीणों को मिलेगा। टास्क टीम के चयन करने की संपूर्ण जिम्मेदारी गांव के सचिव की होगी। आवेदन पर आवेदकों के शैक्षिक योग्यता की जांच होगी। उसमें से पांच लोगों को चयनित करेगी। साक्षात्कार भी होगा। इसमें सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित जाति सहित अन्य वर्ग के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। इसमें मानदेय देने का कोई प्रावधान नहीं है। डीपीआरओ लालजी दुबे ने बताया कि टास्क टीम के चयन को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

chat bot
आपका साथी