सामाजिक कुरीतियों पर कैडेटों ने किया प्रहार

प्रतापगढ़ : 18यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज में चल रहे शिविर के द

By Edited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 11:17 PM (IST)
सामाजिक कुरीतियों पर कैडेटों ने किया प्रहार

प्रतापगढ़ : 18यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज में चल रहे शिविर के दौरान शुक्रवार को कैडेटों ने गीत, नाटक के जरिए सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया। इस दौरान दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार आदि पर प्रहार करते गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि कालेज के प्रधानाचार्य डा.केसी पांडेय रहे। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

वालीबाल में कालूराम इंटर कालेज की टीम पीबी इंटर कालेज को हरा कर विजेता रही। ड्रिल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में एसकेजेआइसी रानीगंज, बालिका वर्ग में तिलक इंटर कालेज ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। क्वार्टर गाड में रामराज इंटर कालेज पट्टी के कैडेटों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट कैडेट का पुरस्कार पीबी इंटर कालेज के कैडेट अनूप गुप्ता और एसएचआइसी धम्मौर की कैडेट ज्योति अग्रहरि को प्रदान किया गया। अंत में कैंप कमांडेंट कर्नल अरुण सूर्यवंशी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके यादव, एनसीसी अधिकारी मेजर विद्याधर त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट राकेश तिवारी, लेफ्टिनेंट शमशाद अहमद, लेफ्टिनेंट पवन प्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी