पौधरोपण से ही बचेगा सबका जीवन

कुंडा, प्रतापगढ़ : वृक्ष के बिना जीवन कष्टकारी हो जाएगा। अगर धरती पर जीवन बचाना है तो समाज के हर वर्

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 12:11 AM (IST)
पौधरोपण से ही बचेगा सबका जीवन

कुंडा, प्रतापगढ़ : वृक्ष के बिना जीवन कष्टकारी हो जाएगा। अगर धरती पर जीवन बचाना है तो समाज के हर वर्ग को पौधे लगाने को आगे आना होगा। उक्त बातें शुक्रवार को कालाकांकर विकास क्षेत्र के मुरस्सापुर में पौधरोपण के बाद डा. अखिलेश उपाध्याय ने लोगों के बीच कही। उन्होंने कहा कि आज वातावरण इस कदर दूषित हो चुका है कि हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी की चपेट में पहुंच रहा है। ऐसे में अगर बीमारियों से बचना है तो पौधरोपण जरूरी।

सीएचसी प्रभारी डा. राजीव त्रिपाठी ने कहा कि जागरण द्वारा चलाया गया पौधरोपण अभियान समाज हित में बहुत ही सराहनीय है। ऐसे अभियान से समाज व लोगों को एक नई सोच व दिशा मिलती है। इस दौरान करीब 270 पौधरोपण किया गया। इस दौरान डा. रोहित ¨सह, डा. आरके त्रिपाठी, चंदन मिश्रा, विरेन्द्र पटेल, राम सुमेर पटेल, विजय पाण्डेय, सुशील सरोज समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी