बस पलटने से तीन दर्जन स्कूली बच्चों समेत 42 घायल

प्रतापगढ़ : महेशगंज थाना क्षेत्र के गुजवर गांव के पास मंगलवार सुबह लगभग सवा सात बजे स्कूली बच्चों से

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 10:53 PM (IST)
बस पलटने से तीन दर्जन स्कूली बच्चों समेत 42 घायल

प्रतापगढ़ : महेशगंज थाना क्षेत्र के गुजवर गांव के पास मंगलवार सुबह लगभग सवा सात बजे स्कूली बच्चों से भरी प्राइवेट बस पलट गई। इससे उस पर सवार तीन दर्जन स्कूली बच्चों समेत कुल 42 लोग घायल हो गए। बस पलटते ही बच्चों की चीख पुकार से चारो ओर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाल कर सीएचसी बाबागंज भेजा गया। वहां हालत गंभीर देख चार घायलों को जिला अस्पताल और आठ घायलों को सीएचसी कुंडा भेज दिया गया। कुंडा से दो घायलों को बाद में इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक व क्लीनर भाग निकले। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

गुजवर गांव से इलाहाबाद के लिए रोज प्राइवेट बस चलती है। गांव के सैकड़ों बच्चे बाबागंज स्थित इंटर कालेज में 6 से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ते है। गुजवर से बाबागंज की दूरी लगभग तीन किमी है। इसलिए इस बस पर आम तौर पर स्कूली बच्चों का ही कब्जा रहता है। मंगलवार को जब बस गुजवर से रवाना हुई तो उस समय बस के अंदर ही नहीं, छत पर भी स्कूली बच्चे सवार थे। दर्जन भर अन्य यात्री भी बस में थे। गुजवर से आधा किमी दूर सामने से आ रही बस को पास देने के चक्कर में यह बस रोड से उतर गई। वहां केबल बिछाने के लिए नाली खोदी गई थी। पहिया उसमें चले जाने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ढ में पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई।

हादसा देख आस-पास रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और बस में फंसे बच्चों को निकालने लगे। थोड़ी देर बाद सूचना मिलने पर महेशगंज एसओ निशीकांत राय, संग्रामगढ़ एसओ वीरेंद्र तिवारी, सीओ सदर रामजनम राम, तहसीलदार कुंडा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस हादसे में तीन दर्जन स्कूली बच्चों समेत 42 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को फौरन सीएचसी बाबागंज में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल नौसीन बानो (18) पुत्री जमील अहमद, खुशनुमा (14) पुत्री सदरे आलम, मोहम्मद जुनैद (12) पुत्र वसीम, सुमित्रा (30) पत्नी मगरू को को जिला अस्पताल और बुसरा बानो (16) पुत्री शमीम अहमद, नुजहत बानो (17) पुत्री इसरार अहमद, बुसरा खातून (10) पुत्री अतीक अहमद, हुना बानो (14) पुत्री शमीम अहमद, रेहाना बानो (13) पुत्री नसीम खां, शना बानो (13) पुत्री मुख्तार, निधि बानो (15) पुत्र परवेज, फिरदैौस (14) पुत्र सदरे आलम को सीएचसी कुंडा रेफर कर दिया गया। कुंडा से रेहाना व शना को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। यह सभी गुजवर के रहने वाले थे।

कुछ देर बाद जेसीबी मंगाकर बस को सीधी करा कर यह देखा गया कि कहीं कोई बच्चा गाड़ी के नीचे दबा तो नहीं है। किसी को नीचे न देख लोगों ने राहत की सांस ली। हादसे की जानकारी होने पर कालेज के प्रबंधक अभिनव शुक्ला ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्कूली बच्चों को अस्पताल भेजने में सहयोग किया।

हादसे में नौसीन बानो (18), खुशनुमा बानो (14), मुहम्मद जुनैद (12),बुसरा बानो (16), नुजहत बानो (17), बुसरा खातून (10), हुना बानो (14), रेहाना बानो (13), शना बानो (13), निधि बानो (15), फिरदैौस (14), मुहम्मद समीर (12), इमरान अहमद(12), मुहम्मद अरफान (15), मुहम्मद सुबहान (14), शायमा बानो (14), अदनान (8), निदा बानो (15), नुजहत बानो (16), साइदा बानो(14), हसनैन (9), मुमताज (13), गुलशन बानो (12), हवाद आलम (15), चांदनी बानो (14), मुहम्मद कैफ (14), शबीना बानो (8), गौसिया बानो (12), तहसीन बानो (18), आफरीन (14), मंतशा बानो (14), अजय कुमार (18) समेत तीन दर्जन स्कूली बच्चे। सुमित्रा (30), मुहम्मद इमरान (32), हसीना खातून (40), अफरुलनिशा (50), आमदा निशा (40), जरीना बानो (30), शाहिदा बानो (40) आदि घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी