अब डोर टू डोर होगी गृह व जल कर की वसूली

प्रतापगढ़ : होली के बाद नगरपालिका नागरिकों से जलकर व भवनकर की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाएगा। इसके

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 06:46 PM (IST)
अब डोर टू डोर होगी गृह व जल कर की वसूली

प्रतापगढ़ : होली के बाद नगरपालिका नागरिकों से जलकर व भवनकर की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाएगा। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा रणनीति तैयार कर ली गई है। गौरतलब है कि नगरपालिका ने बीते फरवरी माह में आठ टीमें लगाकर कर वसूली कराई, इस टीम को दो लाख रुपये वसूली करने करने का लक्ष्य दिया गया था। यह लक्ष कुल बकाए का 10 फीसदी भी नहीं था, और यह भी पूरा नहीं हो सका। अब नई रणनीति के तहत होली के बाद विशेष अभियान चलाकर डोर टू डोर कर वसूली कराई जाएगी। कुल बकाए कर की धनराशि 45 लाख के करीब है।

बताते चलें कि शहर के वार्डो के नागरिकों को भवनकर व जलकर की नोटिस दो माह पूर्व ही भेज दी गई थी। इसके बाद वार्डो में कैंप लगाकर जलकर व भवनकर की वसूली की गई थी। कैंप में लगभग ढाई लाख रुपये की वसूली हुई थी। शेष बचे लगभग 40 लाख की वसूली के लिए फरवरी माह में आठ टीमों को लगाया गया, उनमें हरिकेश दुबे, हरिशंकर शुक्ल, साहब लाल, महेंद्र कुमार, रामपाल, राम शिरोमणि प्रथम व राम शिरोमणि द्वितीय, मो.उमर शामिल रहे। इन्हें दो-दो लाख रुपये वसूल करने का लक्ष्य दिया गया था। इनमें से कुछ लोगों ने तो अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है लेकिन अभी बकाए धनराशि का एक बड़ा हिस्सा वसूला जाना बाकी है।

--------

इन्सेट-- होली के बाद पूरे नगरपालिका क्षेत्र में एक विशेष अभियान कर वसूली के लिए चलाया जाएगा। इसमें लोगों के घर-घर जाकर वसूली की जाएगी। इसके लिए पूरी रणनीति बना ली गई है। इसके बाद भी कर न देने वालों के विरुद्ध आरसी जारी कराई जाएगी।

-सभाजीत, कर अधिकारी, नगरपालिका प्रतापगढ़

chat bot
आपका साथी