स्वर्णकार को गोली मारने के दो आरोपी फंदे में

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 07:00 PM (IST)
स्वर्णकार को गोली मारने के दो आरोपी फंदे में

प्रतापगढ़ : लूट के इरादे से स्वर्णकार को गोली मारने वाले दो बदमाश पुलिस के फंदे में आ गए। उनके पास से तमंचा व बम भी बरामद किया गया।

स्थानीय कस्बा कुंडा निवासी अभय अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल सोने, चांदी के व्यापारी हैं। 10 सितंबर की रात पिता व पुत्र लाल गोपालगंज स्थित अपनी दुकान पर गए हुए थे। वहां से अजय अग्रवाल बस से और उनका बेटा अभय बाइक से घर कुंडा आ रहे थे। अभय जैसे ही कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव के पास पहुंचे थे कि इसी बीच पल्सर सवार तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। फिर भी वह बाइक लेकर बाबूगंज बाजार पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी थी। मामले में अभय के चाचा विजय अग्रवाल ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। दूसरी तरफ बदमाशों की धर पकड़ के लिए सीओ के नेतृत्व में सर्किल के थानाध्यक्षों को लगा दिया गया था। बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर हथिगवां थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह सिपाही अपने हमराहियों के साथ घटना में शामिल आरोपी छोटू उर्फ मोहतसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी रहवई, मो. इमरान पुत्र हारुन निवासी निजा का पुरवा बछंदामऊ को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक-एक तमंचा व दो-दो कारतूस बरामद हुआ। इस दौरान तीसरा आरोपी सलमान मौके से भागने में सफल रहा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूट के इरादे से अभय को गोली मारी थी, लेकिन वह बाइक लेकर भाग निकला था।

सीओ सुकरम पाल तोमर ने बताया कि गोली कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच सौ रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही तीसरे बदमाश की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी