आरक्षण काउंटर पर रेलकर्मियों से हाथापाई

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 07:30 PM (IST)
आरक्षण काउंटर पर रेलकर्मियों से हाथापाई

प्रतापगढ़ : रेलवे आरक्षण काउंटर पर तत्काल टिकट को लेकर एक युवक ने जम कर हंगामा किया। इस दौरान रेलकर्मियों से हाथापाई भी हुई। इस दौरान आरक्षण का कार्य काफी देर तक बाधित रहा। आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया।

बताते चलें कि गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे तत्काल टिकट के लिए 750 नंबर काउंटर पर लोग लाइन में लगे थे। आरक्षण काउंटर प्रभारी भाईलाल ने बाहर निकलकर सभी को टिकट के लिए फार्म वितरित किया। जैसे ही वे लौटकर भीतर पहुंचे कि बाहर खिड़की पर पहुंचे एक युवक ने कहा कि वह छठे नंबर पर था उसे फार्म क्यों नहीं दिया गया। जब लाइन में लगे लोगों से तहकीकात की गई तो उक्त युवक के बारे में कोई नहीं बता सका। इस पर भी उससे कहा गया कि जहां का टिकट लेना हो मिल जाएगा। इसके बावजूद वह इस बात पर अड़ा रहा कि आखिर तत्काल टिकट के लिए नियम क्या है। वाद-विवाद बढ़ता देख वहां हंगामा होने लगा। देखते ही देखते रेलकर्मियों से हाथापाई होने लगी। सूचना मिलने पर आरपीएफ के साथ ही स्टेशन अधीक्षक केएन शर्मा आरक्षण काउंटर पर पहुंचे। उनके सामने भी हंगामा होता रहा। बाद में आरपीएफ युवक को पकड़कर अपने साथ ले गई। आरक्षण काउंटर प्रभारी भाई लाल की तहरीर पर आरपीएफ ने उक्त युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।

---------

आरपीएफ की लापरवाही उजागर

प्रतापगढ़ : तत्काल टिकट के दौरान गुरुवार को युवक से हुई हाथापाई आरपीएफ की लापरवाही का परिणाम रहा। तत्काल टिकट के दौरान आरपीएफ को वहां मौजूद रहना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरक्षण काउंटर प्रभारी भाईलाल की माने तो उन्होंने लिखित रूप से आरपीएफ से सुरक्षा की मांग तत्काल टिकट कार्यालय के लिए की है। गुरुवार को आरपीएफ का एक भी सिपाही वहां मौजूद नहीं था। इसी तरह लगभग चार माह पूर्व आरक्षण काउंटर पर मारपीट हुई थी। एक युवक का सिर भी फट गया था। कुछ दिनों तक तो आरपीएफ के जवान तत्काल टिकट वितरण के समय मौजूद रहे, लेकिन बाद में सब कुछ राम भरोसे हो गया। इसी का परिणाम रहा कि गुरुवार को भी यात्री ने रेलकर्मियों से हाथापाई की।

chat bot
आपका साथी