लॉकडाउन में चोरों ने बंद मकान को खंगाला

चोर कई लाख के जेवर नकदी व अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 10:25 PM (IST)
लॉकडाउन में चोरों ने बंद मकान को खंगाला
लॉकडाउन में चोरों ने बंद मकान को खंगाला

जेएनएन, पीलीभीत : शहर में बंद मकानों में चोरियों का लंबा सिलसिला कई साल से चलता रहा है। लॉकडाउन में भी चोरों की सक्रियता कम नहीं हुई है। चोरों ने फिर एक बंद मकान को निशाना बनाकर खंगाल लिया। चोर कई लाख के जेवर, नकदी व अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला देशनगर में आइटीआइ भवन के पीछे धनंजय सिंह का मकान है। उनकी पत्नी मधुलता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि विगत 21 मई को वह पति व बच्चों के साथ अपने गांव बरखेड़ा क्षेत्र के भैसाई पर्वतपुर में राशन लेने गई थी। रात में परिवार गांव में ही रुक गया। अगले दिन जब यहां शहर के मकान में परिवार पहुंचा तो गेट के ताले टूटे हुए थे। अंदर कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। रात में किसी समय चोरों ने घर में घुसकर सोनी की तीन अंगूठी, टाप्स, कुंडल, झुमकी, सोने की कंठी, हार, 26 हजार की नकदी, सिलाई मशीन, टीवी सेट, साइकिल, पंखा, कपड़े आदि कीमती सामान चुरा लिया। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी के अनुसार महिला की ओर से बंद घर में चोरी हो जाने की तहरीर मिली है। मौका मुआयना के लिए पुलिस को भेजा गया था। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी