Pilibhit News: मैगी और चावल खाने से बिगड़ी हालत, झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद किशोर की मौत; दर्जन भर बीमार

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढक्काचांट में देहरादून के थाना सेलाकुई की रहने वाली सीमा अपने बेटी संध्या पुत्र विवेक और रोहन के साथ पिता के घर मेहमानी में आई हुई है। नौ मई की रात सभी ने मैगी और चावल खाया। आधी रात के समय हालत बिगड़ गई। गांव के ही झोलाछाप से इलाज कराया गया। 10 मई की रात रोहन की अचानक मृत्यु हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Sat, 11 May 2024 02:09 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 02:09 PM (IST)
Pilibhit News: मैगी और चावल खाने से बिगड़ी हालत, झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद किशोर की मौत; दर्जन भर बीमार
मैगी और चावल खाने से किशोर की मौत

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। मैगी और चावल खाने से बिगड़ी हालत के बाद किशोर की मृत्यु हो गई। आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। एक की हालत नाजुक होने पर उसे पीलीभीत रेफर कर दिया गया।

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढक्काचांट में देहरादून के थाना सेलाकुई की रहने वाली सीमा अपने बेटी संध्या पुत्र विवेक और रोहन के साथ पिता के घर मेहमानी में आई हुई है। नौ मई की रात सभी ने मैगी और चावल खाया। आधी रात के समय हालत बिगड़ गई। गांव के ही झोलाछाप से इलाज कराया गया। 10 मई की रात रोहन की अचानक मृत्यु हो गई।

सीमा, संध्या, विवेक और संजना व संजू को शनिवार को पूरनपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। विवेक की हालत गंभीर होने पर उसे पीलीभीत रेफर कर दिया गया।

डॉ. मोहम्मद राशिद ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है। एक बालक की हालत गंभीर होने पर उसे पीलीभीत रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- Road Accident: पीलीभीत सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत, 16 दिन पहले हुई थी शादी, मची चीख पुकार

chat bot
आपका साथी