सफाई कर्मचारियों ने बीडीओ कौ सौंपा ज्ञापन

विकास खंड कार्यालय में ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:22 PM (IST)
सफाई कर्मचारियों ने बीडीओ कौ सौंपा ज्ञापन
सफाई कर्मचारियों ने बीडीओ कौ सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत,जेएनएन : विकास खंड कार्यालय में ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सागर तथा महामंत्री सत्य प्रकाश वाल्मीकि की ओर से ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि कोरोना वायरस बुरी तरह से फैल रहा है यह बीमारी गांव-गांव तक पहुंच गई है मगर सफाई कर्मचारियों को अभी तक कोई सफाई उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। सफाई कर्मी को कोई सुरक्षा के सैनिटाइजर मास्क साबुन आदि उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। फिर भी सफाई कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर निरंतर शासन तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए गांव की साफ सफाई व्यवस्था बनाए हुए हैं। विकासखंड बरखेड़ा में लगभग 150 सफाई कर्मचारी समस्त ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे हैं जिन्हें कई वर्षों से सफाई उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए उपकरणों के ना होने की वजह से गांव की सफाई व्यवस्था करने में सफाई कर्मचारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोहम्मद रिजवान ने बताया कि समस्त सफाई कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर पीपी किट उपलब्ध करा दी गई है। ग्राम पंचायतों को ठेली उपलब्ध करा दी गई है। अगर किसी गांव में सफाई उपकरण की कोई समस्या है तो निस्तारण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी