स्पेशल पेट्रोलिग टीम ने सीमा पर तस्कर पकड़ा

बार्डर पर स्पेशल पेट्रोलिग कर रहे जवानों की टीम ने तस्कर को बाइक और तस्करी का सामान समेत दबोच लिया। 1.24 लाख रुपये का सीजर बनाकर कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:28 AM (IST)
स्पेशल पेट्रोलिग टीम ने सीमा पर तस्कर पकड़ा
स्पेशल पेट्रोलिग टीम ने सीमा पर तस्कर पकड़ा

संवाद सहयोगी, पूरनपुर (पीलीभीत) : बार्डर पर स्पेशल पेट्रोलिग कर रहे जवानों की टीम ने तस्कर को बाइक और तस्करी का सामान समेत दबोच लिया। 1.24 लाख रुपये का सीजर बनाकर कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।

सशस्त्र सीमा बल 49 वीं वाहिनी पीलीभीत कंपनी की बसही सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर भेर जी सोढ़ा को जानकारी मिली तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 200 और 770 के निकट स्पेशल पेट्रोलिग कर रहे जवानों को अलर्ट कर दिया। जवानों ने तस्कर को लाखों रुपये का सामान भारत से नेपाल ले जाते समय पकड़ लिया। तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 6 गैस चूल्हा, कपड़ा, एक बोरी यूरिया और एक बाइक को बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी ने नाम राजू चौधरी पुत्र रामू चौधरी ग्राम मिलन बाजार थाना संपूर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी बताया। पकड़े गए बाइक समेत सामान का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य अनुमानित एक लाख चौबीस हजार का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया। स्पेशल पेट्रोलिग टीम में चौकी प्रभारी निरीक्षक भेर जी सोढ़ा, आरक्षी राजकुमार, गौरव मद्धेशिया और रामनरेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी