मंडी में काउंटर लगवाकर बिक्री कराया प्याज

मंडी में काउंटर लगाकर प्याज की बिक्री की गई। 35 रुपये किलो प्याज मिलने से लोग खुश दिखाई दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:20 AM (IST)
मंडी में काउंटर लगवाकर बिक्री कराया प्याज
मंडी में काउंटर लगवाकर बिक्री कराया प्याज

संवाद सहयोगी, पूरनपुर: प्याज को लेकर हर जगह मची त्राहि-त्राहि से आम जनमानस को निजात दिलाने के लिए व्यापारी नेता के सहयोग से मंडी में थोक के भाव प्याज बिक्री का काउंटर लगाया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीदारी की। देर शाम तक कई कुंतल प्याज आम जनमानस को उपलब्ध कराया गया।

पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतें आंसू निकाल नहीं हैं। लोगों की सब्जी और सलाद से प्याज गायब होता दिखाई दे रहा है। प्याज पर महंगाई चरम सीमा पर होने से सभी परेशान हैं। गृहस्थी का बजट भी प्याज ने पूरी तरीके से बिगाड़ दिया है। थोड़ा सा प्याज लेने पर ही ग्राहकों के पसीने छूट रहे हैं।इसको लेकर मंडी समिति में मंडी समिति संघ के अध्यक्ष विजयपाल विक्की के के सहयोग से काउंटर लगाकर ग्राहकों को मात्र 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराया गया। जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग प्याज लेने के लिए पहुंच गए। यहां नावेद रजा, विनोद गुप्ता, राजू गुप्ता, सलीम, इसयाक, अनिल, सोनू, प्रिस आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी