दो अक्टूबर तक सभी ग्राम पंचायतों को बनाएं ओडीएफ

बीसलपुर खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों व सचिवों की बैठक लेकर ओडीएफ पर चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 12:01 AM (IST)
दो अक्टूबर तक सभी ग्राम पंचायतों को बनाएं ओडीएफ
दो अक्टूबर तक सभी ग्राम पंचायतों को बनाएं ओडीएफ

बीसलपुर (पीलीभीत): खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों व सचिवों की बैठक लेकर ग्रामों को ओडीएफ बनाने की रणनीति तय की गई। बैठक में अधूरे पड़े शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने व दो अक्टूबर तक विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ बनाने निर्देश दिए गए।

गुरुवार को ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों व सचिवों की बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ कुंवरबहादुर ¨सह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार व प्रदेश सरकार सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ बनाने को लेकर काफी गंभीर है। दो अक्टूबर तक हर हालत में सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ बनाना है, इसलिए जिन ग्राम पंचायतों में स्वीकृत शौचालयों का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम प्रधान कार्य में बढ़ चढ़कर अपना सहयोग दें। दो अक्टूबर के बाद जिन ग्राम पंचायतों में स्वीकृत हुए शौचालयों का निर्माण कार्य अधूरा पाया जाएगा उन सचिवों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीओ पंचायत अजय देवल, अवनीश कुमार, ओपी माथुर, विवेक वर्मा, अजय कुमार, सुशील कुमार सहित सभी सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी