हाईवे गड्ढों में तब्दील, सड़क पर दलदल

जहां एक तरफ सरकार ने शहर से लेकर गांव तक सड़कों की जर्जर हालत को सुधारने के लिए गड्ढा मुक्त करने के दिशा निर्देश दिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 02:11 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:07 AM (IST)
हाईवे गड्ढों में तब्दील, सड़क पर दलदल
हाईवे गड्ढों में तब्दील, सड़क पर दलदल

संवाद सहयोगी, अमरिया: जहां एक तरफ सरकार ने शहर से लेकर गांव तक सड़कों की जर्जर हालत को सुधारने के लिए गड्ढा मुक्त करने के दिशा निर्देश दिए थे। जिस पर करोड़ों खर्च किए गए। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से सरकार के यह दावे हवा हवाई साबित हो गए हैं। क्षेत्र में सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। अमरिया से परेबा नहर मार्ग कैंचू टांडा बरा मझलिया मार्ग डूनीडाम से भूड़ाकैमोर उड़रा मार्ग इन सभी सड़कों की हालत खस्ता है। जिन पर निकलना मुश्किल है।

पीलीभीत सितारगंज हाईवे पर अमरिया कस्बे में नहर पुल से लेकर रामलीला मैदान तक सड़क पूरी तरह गड्डों में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिन पर पानी भर जाने से हाईवे तालाब बना हुआ दिखाई देता है। जिस पर वाहन फस जाते हैं तो राहगीर गड्ढों में गिर रहे हैं। सड़क पर चलना दूभर है जबकि यह हाईवे दो राज्यों की सीमा को जोड़ता है। सड़क बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला जबकि एसडीएम तहसीलदार रोजाना यहां से गुजरते हैं वह भी जानते हैं लोगों को कितनी परेशानी है, लेकिन फिर भी अधिकारी अंजान बने हुए हैं। न ही अभी तक नहर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो सका है जिस कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। आखिर कब तक यह समस्या रहेगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है। फोटो 12 पीआइएलपी 21

-काफी समय से सड़कों की जर्जर हालत बनी हुई है। अभी तक कोई मरम्मत नहीं की है जिस पर निकलना मुश्किल है।

हसीब अहमद फोटो 12 पीआइएलपी 22

-क्षेत्र में कई सड़कें ़खराब हो चुकी हैं जिनपर निकलना कठिन है। अमरिया से परेबा मार्ग तो काफी बदहाल है। इस हालत में गर्भवती महिलाओं को बहुत दिक्कतें होती है।

मुस्ताक़ अहमद फोटो 12 पीआइएलपी 23

-नहर पुल से लेकर पूरे गांव में हाइवे की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। गांव में हाईवे पर गड्ढे बने हुए हैं। राहगीर गड्ढों में गिर रहे हैं। सड़क दलदल बन गई है।

सज्जाद खां फोटो 12 पीआइएलपी 24

-थोड़ी बरसात में सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है अधिकारी सड़कों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क पर चलना मुश्किल बना हुआ है।

नरेश कुमार

chat bot
आपका साथी