कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

: सावन मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 11:25 PM (IST)
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

पूरनपुर (पीलीभीत) : सावन मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

कोतवाल केशव कुमार तिवारी ने कोतवाली परिसर में ही नगर के दर्जनों लोगों के साथ कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक तरीके से निकलने को लेकर पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में मौजूद लोगों ने ¨हदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने का भरोसा दिलाया। कोतवाल ने कांवड़ यात्रा में भड़काऊ गाने न बजाने की लोगों से अपील भी की। इस मौके पर अजमेर ¨सह छीना, महेश आजाद, तौफीक अहमद कादरी, मुन्ने मियां अंजाना, केके अर¨वद, मुकेश गुप्ता सहित नगर के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कलीनगर : श्रावण माह में मंदिरों के आसपास गंदगी नहीं होने दी जाए जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। एसडीएम पुष्पा देवराज ने थाना माधोटांडा में हुई पीस कमेटी की बैठक में यह निर्देश ग्राम प्रधानों को दिए। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं को देखते हुए तहसील क्षेत्र में मांस मछली की दुकानों पर कड़ा प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने पर दंडित किया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि सभी लोग अपने गांव व ग्राम सभा क्षेत्र के मंदिरों के आसपास सफाई करवा दें और जहां कीचड़ आदि की समस्या हो उसका समाधान करा दें। जमुनियां प्रधान शंकर ¨सह ने कहा कि ओड़ाझार मंदिर पर शिव भक्तों की सोमवार को भीड़ रहती है। मंदिर तक जाने वाले रास्ते में कीचड़ की समस्या बनी हुई है। हरीपुर फुलहर के ताराचंद्र कुशवाहा, लालता प्रसाद, माधोटांडा के पूर्व प्रधान धनीराम कश्यप, अमित कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी