तेंदुआ के शरीर में हुआ था आंतरिक रक्तस्त्राव

पोस्टमार्टम किए जाने पर स्पष्ट हुआ कि उसके शरीर में आंतरिक रक्तस्त्राव हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 08:30 AM (IST)
तेंदुआ के शरीर में हुआ था आंतरिक रक्तस्त्राव
तेंदुआ के शरीर में हुआ था आंतरिक रक्तस्त्राव

जेएनएन, पीलीभीत : तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम किए जाने पर स्पष्ट हुआ कि उसके शरीर में आंतरिक रक्तस्त्राव हुआ था। आंतरिक रक्तस्त्राव के अलावा उसकी मौत के अन्य कारण क्या हो सकते हैं, उसकी जानकारी के लिए बिसरा सुरक्षित कराकर उसे बरेली स्थित आइवीआरआइ में जांच के लिए भिजवाया गया है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक आदर्श कुमार के अनुसार शुक्रवार को माला रेंज कार्यालय परिसर में गजरौला के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके राठौर, ललौरीखेड़ा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजुल सक्सेना व डब्ल्यूटीआइ पशु चिकित्सक डॉ. दक्ष गंगवार के पैनल ने तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम किया। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के प्रोटोकाल के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान बरेली वृत्त के वन संरक्षक पीपी ¨सह, टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एच राजामोहन, उप निदेशक आदर्श कुमार, बराही के रेंजर चंद्रभाल, विश्व प्रकृति निधि के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। उप निदेशक ने बताया कि पोस्टमार्टम में पाया गया कि तेंदुआ के शरीर में आतंरिक रक्तस्त्राव हुआ था। यह रक्तस्त्राव होने के क्या कारण रहे। उसे कोई मिलावटी चीज तो नहीं दे दी गई। इस बारे में पता लगाने के लिए उसका बिसरा सुरक्षित कराकर बरेली स्थित आइवीआरआइ भेजा गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय केस जारी करके इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। ध्यान रहे कि टाइगर रिजर्व के बराही रेंज के जंगल में सप्त सरोवर से लगभग तीन किमी जंगल के अंदर इस तेंदुआ का शव पड़ा पाया गया था।

तथ्य:

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, रक्तस्त्राव के अलावा मौत के अन्य कारण भी हो सकते हैं

-बिसरा सुरक्षित रख बरेली स्थित आइवीआरआइ में जांच के लिए भिजवाया

chat bot
आपका साथी