विधायक ने रुकवाया त्रिवेणी घाट पर अनाधिकृत निर्माण

पूरनपुर : त्रिवेणी घाट घाटमपुर में गोमती नदी की जमीन पर अनाधिकृत कब्जा करके राइस मिल लगाने के लिए क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 01:50 AM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 01:50 AM (IST)
विधायक ने रुकवाया त्रिवेणी घाट पर अनाधिकृत निर्माण
विधायक ने रुकवाया त्रिवेणी घाट पर अनाधिकृत निर्माण

पूरनपुर : त्रिवेणी घाट घाटमपुर में गोमती नदी की जमीन पर अनाधिकृत कब्जा करके राइस मिल लगाने के लिए कराये जा रहे काम को आज विधायक बाबूराम पासवान के आदेश पर प्रशासन ने रुकवा दिया। विधायक ने साफ कहा कि पक्की पैमाइश के बाद ही कोई निर्माण कार्य कराए जाने की अनुमति दी जाए।

पूरनपुर बंडा रोड पर घाटमपुर त्रिवेणी घाट पर गोमती नदी की जमीन पर अनाधिकृत कब्जा करके एक व्यक्ति द्वारा राइस मिल लगाने की कवायद की जा रही है। पूरनपुर के तहसील प्रशासन द्वारा कब्जेदार को हरी झंडी देने के बाद कब्जेदार ने वहां काफी संख्या में ईट डलवा दी एवं जेसीबी मशीन लगाकर काम कराना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत गोमती भक्त लगातार तहसील प्रशासन से कर रहे थे परंतु ध्यान नहीं दिया जा रहा था। शनिवार को विधायक बाबूराम पासवान जब उस तरफ से निकले और उनसे लोगों ने अनाधिकृत रूप से बिना पैमाइश कराये गोमती की जमीन पर कब्जा करने की नियत से काम कराने की शिकायत की तो विधायक ने पूरनपुर के एसडीएम व तहसीलदार से फोन पर वार्ता कर के बिना पक्की पैमाइश के कोई भी निर्माण कार्य कराए जाने पर रोक लगाने को कहा। इस पर प्रशासन हरकत में आ गया और कुछ देर बाद ही वहां चल रही जेसीबी मशीन को रुकवा दिया गया। गांव के लक्ष्मण प्रसाद वर्मा सहित कई लोगों ने मुख्यमंत्री और डीएम को कई शिकायती पत्र भेजकर इस स्थान पर करीब 4 एकड़ जमीन पर अनाधिकृत कब्जे बताते हुए कलीनगर तहसील प्रशासन से पैमाइश कराने की मांग पहले ही की थी परंतु इस पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। अब जनप्रतिनिधियों ने एक्शन लेकर काम रुकवाया।

chat bot
आपका साथी