विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सौंपी शील्ड

एलएच खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय बरेली जोन की 36वीं अंतर जनपदीय पुलिस बैड¨मटन और टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:40 PM (IST)
विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सौंपी शील्ड
विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सौंपी शील्ड

पीलीभीत : एलएच खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय बरेली जोन की 36वीं अंतर जनपदीय पुलिस बैड¨मटन और टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का समापन हो गया। पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र ध्रुवकांत ठाकुर ने विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैड¨मटन पुरुष व्यक्तिगत चैंपियनशिप के मुकाबले में मुरादाबाद के अखिलेश यादव ने बिजनौर के अभिषेक चौधरी को 2-0 से पराजित किया। बैड¨मटन व्यक्तिगत महिला के फाइनल मुकाबले में बदायूं की मधु कश्यप ने बिजनौर की कंचन शर्मा ने 2-0 से हराया। टेबिल-टेनिस मिक्स डबल्स मुकाबले में नगेंद्र ¨सह एवं कोमल चौधरी ने सरताज खां और पूजा को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। महिला टीम चैंपियनशिप टेबिल टेनिस में बरेली ने बिजनौर ने 2-1 से हराया। पुरुष बैड¨मटन टीम चैंपियनशिप की शील्ड जनपद मुरादाबाद और महिला की शील्ड बदायूं, पुरुष एवं महिला टेबिल-टेनिस की शील्ड जनपद बरेली, मिक्स डबल्स चैंपियन की शील्ड जनपद बिजनौर और मिक्स डबल्स टेबिल टेनिस की शील्ड जनपद बरेली ने जीती। रेफरी का दायित्व परमजीत ¨सह, गुनदीप ¨सह चावला ने निभाया। उद्घोषक मंसूर अहमद शम्सी रहे। पुलिस अधीक्षक बालेंदु भूषण ¨सह, एलएच मिल के जीएम आशीष गुप्ता, सीओ सदर योगेंद्र कुमार, धर्म ¨सह मार्छाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राज कुमार, खिलाड़ी उर्वशी, हिना, सोनिया राजपूत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी