एफसीआइ गोदाम प्रभारी ने फांसी लगाकर दी जान

होटल के कमरे में छत के कुंडे में एफसीआइ गोदाम प्रभारी का शव लटका मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:59 PM (IST)
एफसीआइ गोदाम प्रभारी ने फांसी लगाकर दी जान
एफसीआइ गोदाम प्रभारी ने फांसी लगाकर दी जान

पूरनपुर (पीलीभीत) : होटल के कमरे में छत के कुंडे में एफसीआइ गोदाम प्रभारी का शव लटका मिला। प्रथमदृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। रूम सर्विस के लिए गए वेटर ने मामले की सूचना स्टाफ को दी। सीसीटीवी में मृतक की फोटो देखी गईं। घंटों परिजनों के इंतजार के चलते कमरा नहीं खोला गया।

शाहजहांपुर के मोहल्ला निवासी राधेश्याम (59) घुंघचाई रोड रम्पुरा के पास स्थित राज्य भंडारण निगम गोदाम के प्रभारी पद पर कार्यरत थे। सोमवार सुबह 5:40 पर राधेश्याम ने पूरनपुर-पीलीभीत आसाम हाईवे पर स्थित एक होटल में कमरा नंबर 208 बुक किया था। कमरा अंदर से लॉक कर छत के कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रूम सर्विस के लिए होटल के वेटर राजीव ने दो बार कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। शाम 6 बजे राजीव ने तीसरी बार कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई गतिविधि न होने पर उसने कमरे के पीछे खिड़की से झांककर देखा तो राधेश्याम का शव फंदे पर लटकता दिखा। वेटर ने मामले की सूचना होटल स्टाफ को दी। होटल मैनेजर पवन यादव ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस पर कोतवाल केशव कुमार तिवारी व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध संजय ¨सह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में काफी देर तक मृतक की गतिविधियों की जांच पड़ताल में जुटी रही। काफी देर तक परिजनों के इंतजार में कमरा नहीं खोला गया। कोतवाल ने बताया कि होटल के कमरे में शव मिला है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि राधेश्याम ने किन कारणों के चलते फंदे पर झूलकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी