स्वच्छता के पहरुओं की नाक के नीचे गंदगी

स्वच्छ भारत मिशन योजना संचालित करने वाले सभी अधिकारियों के कार्यालय के पास गंदगी फैली रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:33 PM (IST)
स्वच्छता के पहरुओं की नाक के नीचे गंदगी
स्वच्छता के पहरुओं की नाक के नीचे गंदगी

पूरनपुर (पीलीभीत) : स्वच्छ भारत मिशन योजना संचालित करने वाले सभी अधिकारियों के कार्यालय विकास खंड कार्यालय में हैं। ब्लॉक को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी जिस भवन में बैठते हैं उसी को स्वच्छ नहीं रख पा रहे हैं। जो स्वच्छ भारत मिशन की लिस्ट में जिले को ऊपर करने में लगे हैं उन्हें अपने कार्यालयों के परिसर में फैली गंदगी नजर नहीं आ रही है। मॉडल आवास के आगे की गंदगी नकारी जा रही है।

गुरुवार को विकास खंड में संचालित कार्यालयों की साफ सफाई की हकीकत परखी गई। विकास खंड सभागार के पास बने शौचालय में दुर्गंध इतनी थी कि जो भी अंदर जा रहा था नाक पर रूमाल रखकर जा रहा था। पूरे परिसर में गंदगी का साम्राज्य स्थापित है। एडीओ कार्यालय के सामने व पीछे गंदगी के लगे ढेर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। परिसर में सूखा पड़ा पान मसाला साफ बता रहा है कि कई दिनों से उसकी सफाई नहीं की गई है और तो और विकास खंड कार्यालय के मुखिया के कार्यालय के बाहर कोने को भी कर्मचारियों ने थूकदान बनने में कोई हिचक नहीं महसूस की। वहां भी पान मसाला और चाय के कप पड़े नजर आ रहे थे। प्रधानमंत्री ग्रामीण माडल आवास के सामने व सचिवों के कमरों के आसपास झाड़-झंखाड़ देखकर लग रहा है कि वर्षों से यहां सफाई ही नहीं हुई है। ऐसे में जब स्वच्छता पहरुओं के नाक के नीचे ही सफाई नहीं हो रही है तो गांवों की दशा क्या होगी, इसका अंदाजा बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है। बरसात में कुछ झाड़ियां आदि उग आईं हैं। इन्हें साफ कराया जाएगा। ब्लाक की सफाई के लिए कोई भी कर्मी नियुक्त नहीं है। सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा। सचिवों को आवासों के सामने सफाई करने को कहा जाएगा।

सतीश कुमार पांडेय, बीडीओ पूरनपुर ।

chat bot
आपका साथी