मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ईओ से हजारों की ठगी

पीलीभीतजेएनएन पूरनपुर नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) राम खेलावन भार्गव से मुख्यमंत्री का ओएसडी (स्पेशल आफीसर आन ड्यूटी) बताकर हजारों की ठगी कर ली गई। ईओ की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:43 PM (IST)
मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ईओ से हजारों की ठगी
मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ईओ से हजारों की ठगी

पीलीभीत,जेएनएन : पूरनपुर नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) राम खेलावन भार्गव से मुख्यमंत्री का ओएसडी (स्पेशल आफीसर आन ड्यूटी) बताकर हजारों की ठगी कर ली गई। ईओ की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीतापुर के मुहल्ला आदर्श नगर सेक्टर एक निवासी एवं पूरनपुर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर 2021 की शाम सात बजे अपर जिलाधिकारी की ओर से उन्हें काल कर बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से काल की गई है वह नंबर पर उनसे बात कर लें। उन्होंने बताए गए नंबर पर काल की तो आइडी में वीरेंद्र सिंह ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय लिख कर आया। ओएसडी की ओर से नगरपालिका से संबंधित जानकारी की गई। बाद में बताया गया कि उनके एक रिश्तेदार का पुत्र बीमार है और वेदांता अस्पताल में भर्ती है। उनके पास दवा के रुपये नहीं है और उन्हें मेडिकल स्टोर पर रुपये का भुगतान करना है। उन्होंने बताया कि उस समय उनके पास रुपये नहीं थे। उन्होंने बेटे रंजीत भार्गव को काल की और वीरेंद्र सिंह की ओर से दिए गए खाता नंबर और आइएफएससी कोड पर आनलाइन अरविद कुमार मिश्र के नाम से एकाउंट पर 11,700 की धनराशि ट्रांसफर करवा दी, इसके दूसरे दिन फिर काल कर उनसे सर्विस के बारे में जानकारी चाही गई। सर्विस के बारे में पूछने पर उन्हें शक हुआ और अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इंस्पेक्टर कोतवाली अशोक पाल ने बताया कि दूरभाष संख्या के कालर कथित ओएसडी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी