करंट से बालक की मौत, विरोध में लगाया जाम

करंट लगने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:24 AM (IST)
करंट से बालक की मौत, विरोध में लगाया जाम
करंट से बालक की मौत, विरोध में लगाया जाम

संवाद सहयोगी, बीसलपुर: बिलसंडा कस्बे में कूड़े के ढेर से प्लास्टिक व लोहे के टुकड़े बीनने गए बालक की बिजली के पोल पर प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ दूरी बच्ची मौत के मुंह में समाने से बाल बाल बच गई। हादसे से आक्रोशित तमाम लोगों ने मृतक बालक के परिजनों के साथ मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। एसडीएम सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

बिलसंडा कस्बे के मुहल्ला घस्सूगंज निवासी मुंशीलाल का 11 वर्षीय पुत्र राजीव मुहल्ले के ही बच्चों के साथ कूड़े के ढेरों से प्लास्टिक व लोहे के टुकड़ों को एकत्र कर कबाड़े को बिक्री कर कुछ धनराशि एकत्र कर लेता था। रविवार को राजीव बंडा बिलसंडा मार्ग पर एक प्रतिष्ठान के आगे लगे कूड़े के ढेर से प्लास्टिक आदि को बीन रहा था। तभी पोल में विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। बालक अचानक पोल के पास पहुंच गया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कुछ दूरी पर खड़ी एक बच्ची भी करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गई। विद्युत करंट से बालक की मौत हो जाने के बाद आस पास के तमाम मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए। लोगों ने बिलसंडा बंडा मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे। हादसे की जानकारी होने पर विद्युत विभाग द्वारा सप्लाई बंद कर दी गई। जाम लगाने वाले लोग मृतक बालक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहे थे। लगातार तीन घंटे तक जाम लगा रहा। मामले की जानकारी होते ही एसडीएम सौरभ दुबे व सीओ प्रवीण मलिक प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह मौके पर पहुंच गए। जाम लगाने वाले लोगों ने वार्ता कर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस आश्वासन पर लोगों ने जाम खोल दिया। मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जेई कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक के बालक के परिजनों को विभाग द्वारा मुआवजा दिलाने के लिए फार्म भरकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। जाम लगाने वालों में आशीष सक्सेना, सत्यगिरि महराज, बजरंग दल के संयोजक नवनीत मिश्रा, मिश्रा, राजीव मिश्रा, मनप्रीत सिंह, रवि पंडित, नितिन पाठक, संजीव कुमार, राजीव राठौर, कमला देवी, गुड्डी देवी, सीताराम, मोनू सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी