बाघ के हमले में बचे बैंक शाखा प्रबंधक

रोक और गोद भराई की रस्म होने के बाद भी लड़के पक्ष के लोगों ने तय से अधिक दान दहेज की मांग करते हुए शादी करने से इन्कार कर दिया। रोक के दौरान दिया सामान भी वापस नहीं किया। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 12:23 AM (IST)
बाघ के हमले में बचे बैंक शाखा प्रबंधक
बाघ के हमले में बचे बैंक शाखा प्रबंधक

संवाद सहयोगी कलीनगर : बैंक ड्यूटी से अपने साथी बाइक सवार के साथ वापस लौट रहे माधोटांडा जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक पर माला रेंज कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित कटना नदी की पुलिया के करीब बाघ ने छलांग लगा दी। स्पीड अधिक होने के कारण वह बाघ के हमले से बच गए।

जिला सहकारी बैंक की माधोटांडा शाखा के शाखा प्रबंधक विशाल त्रिवेदी बुधवार शाम करीब सवा छह बजे अपनी बाइक से पीलीभीत लौट रहे थे। साथ में उनके माधोटांडा समिति का आंकिक रामाधार तिवारी पीछे बैठा था। जंगल मार्ग में जब यह लोग जब कटना नदी के पुल के करीब पहुँचे ही थे। तभी रोड किनारे झाड़ियों में छिपे बाघ ने उन पर छलांग लगा दी। तेज रफ्तार बाइक पर सवार दोनों लोग बाघ के हमले से बाल बाल बच गए। इससे दोनों लोग दहशत में आ गए और जंगल पार कर पुलिस चौकी के पास पहुंच कर लोगों को इस घटना की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक विशाल त्रिवेदी ने बताया यदि वह धीमी स्पीड से होते हैं तो बाघ उनको दबोच लेता।

chat bot
आपका साथी