बिलसंडा में पकड़ी 90 क्विंटल पॉलीथिन

शासन के निर्देश पर पॉलीथिन पकड़ने के लिए प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाना शुरू कर दिया है। तहसीलदार के नेतृत्व में बिलसंडा नगर पंचायत टीम ने कस्बा में पॉलीथिन थोक व्यापारी की गोदाम पर छापामार कर दस लाख से रुपये से अधिक कीमत की 90 क्विंटल पॉलीथिन बरामद कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 06:25 AM (IST)
बिलसंडा में पकड़ी 90 क्विंटल पॉलीथिन
बिलसंडा में पकड़ी 90 क्विंटल पॉलीथिन

बीसलपुर (पीलीभीत) : शासन के निर्देश पर पॉलीथिन पकड़ने के लिए प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाना शुरू कर दिया है। तहसीलदार के नेतृत्व में बिलसंडा नगर पंचायत टीम ने कस्बा में पॉलीथिन थोक व्यापारी की गोदाम पर छापामार कर दस लाख से रुपये से अधिक कीमत की 90 क्विंटल पॉलीथिन बरामद कर ली। आरोपित व्यापारी के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई। कई व्यापारी प्रतिष्ठानों को बंद कर घरों को खिसक लिए।

शनिवार को तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने नगर पंचायत टीम के साथ बिलसंडा कस्बा में पॉलीथिन थोक विक्रेता अजय गुप्ता के पुरानी गल्ला मंडी स्थित गोदाम पर छापा मारा। गोदाम के अंदर 90 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन के 247 भरे हुए बोरे बरामद किए गए। तहसीलदार के निर्देश पर नगर पंचायत बिलसंडा के लिपिक राजेश कुमार की सुपुदर्गी में पॉलीथिन के बोरे दे दिए गए। नगर पंचायत कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। तहसीलदार के निर्देश पर लिपिक ने पॉलीथिन थोक व्यापारी अजय गुप्ता के खिलाफ थाना में तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। तहसीलदार ने लिपिक को पकड़े गए पॉलीथिन के बोरों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने की सख्त हिदायत दी है। व्यापारियों ने पॉलीथिन को गोदामों से हटाकर अन्य सुरक्षित स्थानों पर रखवाना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी