ओमान के युवक समेत नौ होम क्वारंटाइन

शनिवार को यहां ओमान (विदेश) के अलावा देश के अन्य प्रांतों से आए नौ प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिग कर होम क्वारंटाइन कराया गया है। पांच लोगों को सैंपलिग के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रवासी मजदूरों की अब संख्या न के बराबर रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 11:18 PM (IST)
ओमान के युवक समेत नौ होम क्वारंटाइन
ओमान के युवक समेत नौ होम क्वारंटाइन

जेएनएन, पूरनपुर (पीलीभीत): शनिवार को यहां ओमान (विदेश) के अलावा देश के अन्य प्रांतों से आए नौ प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिग कर होम क्वारंटाइन कराया गया है। पांच लोगों को सैंपलिग के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रवासी मजदूरों की अब संख्या न के बराबर रह गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूल के जरिये टेस्टिग का काम तेजी से शुरू करा दिया गया है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से चेन्नई से आए गांव धुरिया पलिया के तीन, दिल्ली से आए रजागंज और घुंघचाई और नगर के मुहल्ला कायस्थान की एक महिला को सैंपलिग के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा नगर के मुहल्ला रजागंज निवासी ओमान से लौटे युवक, राजस्थान, कुशीनगर, हरियाणा, दिल्ली से लौटे आठ लोगों की सीएचसी में थर्मल स्क्रीनिग कर होम क्वारंटाइन कराया गया है। चीफ फार्मासिस्ट सुशांत हलधर ने बताया कि बाहर से आने वालों लोगों की पूल के जरिये टेस्टिग कराई जा रही है। प्रवासी लोगों के आने के क्रम धीरे धीरे थम रहा है।

chat bot
आपका साथी